जब साइकिल पर निकले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, फैंस बोले- आज भी आपका जवाब नहीं

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स मैदान के साथ-साथ अपनी सोशल लाइफ में भी काफी एक्टिव हैं। कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर है। वहीं, इस लिस्ट में  दूसरे नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हैं। वैसे तो सचिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन अपनी तस्वीरें वह कम ही शेयर करते है। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें हमेशा की तरह वह काफी यंग और हैंडसम लग रहे हैं और साइकिल चलाते उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2020 7:04 AM IST

17
जब साइकिल पर निकले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, फैंस बोले- आज भी आपका जवाब नहीं

एक क्रिकेटर के तौर पर सचिन तेंदुलकर को हमेशा एक लीजेंड के तौर पर ही देखा गया है और उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी फैंस का प्यार उनके लिए कम नहीं हुआ है।

27

सोशल मीडिया पर सचिन के करोड़ों फॉलोअर्स है। उनके ट्विटर पर तीन करोड़, फेसबुक पर 2.8 करोड़ और इंस्टाग्राम पर 27.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं। सचिन भी अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं।

37

हाल ही में सचिन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह शॉर्ट्स और शर्ट पहनकर साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे है।

47

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सचिन ने लिखा कि 'बैलेंस और फुटवर्क अभी भी हर जगह महत्वपूर्ण हैं'। सचिन की इस तस्वीर पर लाखों लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं। किसी ने लिखा कि 'आपका आज भी जवाब नहीं है', तो किसी ने लिखा कि 'आप अभी भी इंडियन क्रिकेट में वापस आ जाएं'।

57

तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि सचिन तेंदुलकर छुट्टी पर हैं और इस समय का आनंद ले रहे हैं। मास्टर ब्लास्टर को हाल ही में गोल्फ खेलते हुए देखा गया था और उन्होंने स्विमिंग पूल आराम करती तस्वीरें भी शेयर की थी।

67

बता दें कि 'गॉड ऑफ क्रिकेट' से मशहूर इस लीजेंड ने 15 नवंबर 1989 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कराची में अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेला। हाल ही में 15 नवंबर 2020 को भी इस दिन की याद में सचिन को लाखों लोगों ने ट्रिब्यूट दिया था।

77

साल 2013 में सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वह टेस्ट और वनडे, दोनों ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं। उनके नाम सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज करने का रेकॉर्ड भी दर्ज है। अपने इंटरनेशनल करियर में सचिन ने कुल 34,357 रन बनाए हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos