21 साल बाद खुलासा; बैन के बावजूद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने होटल की आलमारी में पत्नी को छिपाया, तोड़े थे नियम

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के घातक स्पिनर्स में शुमार रहे सकलैन मुश्ताक ने 21 साल बाद अपनी जिंदगी को लेकर एक हैरान करने वाले किस्से का खुलासा किया। मामला 1999 के विश्वकप के दौरान का है जो इग्लैंड में हुआ था। मुश्ताक ने बताया कि कैसे उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड( पीसीबी) केई नियम तोड़े और पत्नी को होटल की आलमारी में छिपाकर पूरा विश्वकप खेला। मुश्ताक मैदान पर स्पिनर्स के सबसे मुश्किल हथियार दूसरा के लिए मशहूर थे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 1, 2020 1:37 PM IST
16
21 साल बाद खुलासा; बैन के बावजूद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने होटल की आलमारी में पत्नी को छिपाया, तोड़े थे नियम

1999 विश्वकप के बीच में ही पीसीबी ने खिलाड़ियों के लिए नियम बना दिया कि वो अपने परिवार के साथ नहीं रहेंगे। कई खिलाड़ियों ने अपनी पत्नी और परिवार को वापस भेज दिया, लेकिन मुश्ताक ने ऐसा नहीं किया। रौनक कपूर के शो Beyond The Field में एक फैन ने मुश्ताक से पत्नी को छिपाने की कहानी की सच्चाई को लेकर सवाल किया। 
 

26

फैन के सवाल पर मुश्ताक ने बताया, "दरअसल, मेरी शादी दिसंबर 1998 में हुई थी। मेरी पत्नी लंदन में रहती थी। इसी वजह से 1999 विश्वकप में मैं पत्नी के साथ ही रुका था। मैंने एक पैटर्न बना लिया था। दिन में कड़ी मेहनत और टीम के साथ एक सच्चे पेशेवर की तरह ट्रेनिंग करो और रात के वक्त में मैं अपनी पत्नी के साथ रहना पसंद करता था।" 
 

36

बोर्ड के फैसले से नाराज थे मुश्ताक 
मुश्ताक ने कहा,  "लेकिन अचानक उन्होंने (पीसीबी) कहा कि हमारे परिवार वापस घर भेजे जाएंगे। मैंने अपने कोच रिचर्ड पेबस से भी कहा कि जब सबकुछ अच्छा चल रहा है फिर तो फिर अचानक यह बदलाव क्यों। मैं चीजों को उसी तरह देखता हूं, जैसी वो होती हैं। बिना मतलब मुझे नई चीजें इस्तेमाल करने में भरोसा नहीं है।" मुश्ताक ने बताया कि उन्होंने बोर्ड के फैसले को नहीं मानने का मन बना लिया था। 
 

46

पूर्व स्पिनर के मुताबिक, "तब मैनेजर और कोच रूम चेक करने के लिए आते थे। कई खिलाड़ी भी बातचीत के लिए आ जाते थे। ऐसे ही एक बार किसी ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। मैंने पत्नी से कहा कि वो जाकर आलमारी में छुप जाए। मैनेजर ने आकर कमरे को देखा और फिर चला गया।"
 

56

मुश्ताक ने बताया, "मेरी पत्नी आलमारी में थी। तभी अजहर महमूद और यूसुफ भी नए नियम को लेकर चर्चा करने मेरे पास आ गए। उन्हें शक था कि मेरी पत्नी कमरे में है। बहुत कहने पर मैंने अपनी पत्नी से कहा कि वो आलमारी से बाहर आ जाएं।" 
 

66

मुश्ताक ने पूरे विश्वकप तक यह तरकीब अपनाई। उस विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तान की पराजय हुई थी। मुश्ताक ने पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट और 169 वनडे इंटरनैशनल मैच में 208 और 288 विकेट लिए हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos