फैन के सवाल पर मुश्ताक ने बताया, "दरअसल, मेरी शादी दिसंबर 1998 में हुई थी। मेरी पत्नी लंदन में रहती थी। इसी वजह से 1999 विश्वकप में मैं पत्नी के साथ ही रुका था। मैंने एक पैटर्न बना लिया था। दिन में कड़ी मेहनत और टीम के साथ एक सच्चे पेशेवर की तरह ट्रेनिंग करो और रात के वक्त में मैं अपनी पत्नी के साथ रहना पसंद करता था।"