एक बार फिर मैच के दौरान इस पाकिस्तानी क्रिकेटर का उड़ा मजाक, सोशल मीडिया पर लग गई मीम्स की झड़ी

Published : Sep 01, 2020, 02:55 PM ISTUpdated : Sep 01, 2020, 03:01 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के मैदान में जम्हाई लेने वाले पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज सरफराज अहमद एक बार फिर हंसी का पात्र बन गए हैं। इस बार सरफारज फिर जम्हाई लेते कैमरे में कैद हो गए और उनके ऊपर मीम्स बनने लगे। दरअसल, पाकिस्तान टीम इंग्लैंड दौरे पर है। 2019 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्‍तान के कप्‍तानी पद से हटाए गए सरफराज अहमद ने इंग्‍लैंड सीरीज के लिए वापसी जरूर की, लेकिन वह पूरे समय बेंच पर बैठकर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। उन्हें अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है।

PREV
17
एक बार फिर मैच के दौरान इस पाकिस्तानी क्रिकेटर का उड़ा मजाक, सोशल मीडिया पर लग गई मीम्स की झड़ी

30 अगस्त को मैनचेस्टर में हुए मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। टी20 सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पाक को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

27

इस मैच में पाकिस्तान के सभी दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे थें पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को इस मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।
 

37

मैदान के बाहर ही बैंच पर सरफराज अहमद बैठे हुए थे। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया कि लोगों का ध्‍यान उन्‍हीं पर अटक कर रह गया।

47

सरफराज अहमद को इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 इंटरनेशनल मैच के दौरान फिर जम्‍हाई लेते हुए देखा गया। इससे पहले भी उन्हें तीन बार मैदान में जम्‍हाई लेते हुए देखा जा चुका है।

57

वर्ल्डकप 2019 में भी भारत के खिलाफ मैच के दौरान विकटकीपिंग करते हुए सरफराज अहमद जम्हाई लेते हुए दिखाई दिए थे, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी। अब एक बार फिर उनकी जम्हाई लेने की आदत ने उनको परेशान किया है।

67

उनकी ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह मैच देखते हुए 'जम्हाई' ले रहे हैं। उनकी इस तस्वीर पर लोग उनको जमकर ट्रोल कर रहे है।

77

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सरफराज को टीम में जगह दी गई लेकिन तीनों टेस्ट में उनको प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला है।

Recommended Stories