शाहिद अफरीदी पांचवीं बार पिता बने, बेटी की तस्वीर शेयर कर लिखा अल्लाह का शुक्रिया

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी पांचवी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी ने पांचवी बेटी को जन्म दिया। इस मौके पर अपने चाहने वालों के साथ आफरीदी ने फोटो शेयर की और लिखा कि सर्वशक्तिमान का असीम आशीर्वाद और दया मुझ पर है .... पहले से ही 4 अद्भुत बेटियाँ ऊपर वाले की कृपा से थी अब पांचवी को भी अल्हम्दुलिल्लाह के रूप में पा चुका हूँ। मेरे शुभचिंतकों के साथ यह खुशखबरी साझा कर रहा हूं। इसके बाद ही लोगों ने उनके मजे लेने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा कि हम पांच और का इंतजार कर रहे हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2020 6:49 PM IST / Updated: Feb 15 2020, 12:25 AM IST
110
शाहिद अफरीदी पांचवीं बार पिता बने, बेटी की तस्वीर शेयर कर लिखा अल्लाह का शुक्रिया
शाहिद अफरीदी के फोटो शेयर करते ही फेसबुक यूजर्स ने उनके मजे लेने शुरू कर दिए।
210
हालांकि, कुछ लोगों ने उनकी तारीफ भी की और लिखा कि बेटी की खुशी पर गर्व जताना अपने आप में बड़ी बात है।
310
पांचवी बेटी के जन्म पर शाहिद ने बहुत ही भावुक पोस्ट लिखा और अल्लाह का शुक्रिया अदा किया।
410
शाहिद आमतौर पर अपनी बेटियों के साथ कहीं भी घूमते दिख जाते हैं। वो अपने बच्चों के साथ काफी घुल मिल कर रहते हैं।
510
शाहिद अफरीदी ने बताया था कि एक बार उनकी बेटी इंडियन टीवी सीरियल देखकर आरती करने की कोशिश कर रही थी, तब उन्होंने टीवी फोड़ दिया था।
610
शाहिद की चारों बेटियों के नाम अजवा, अंसा, अक्सा और असमारा अफरीदी है।
710
शाहिद इससे पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं। अपनी उम्र के साथ छेड़छाड़ को लेकर भी उनकी काफी आलोचना हुई है।
810
उनके समर्थकों ने इस कदम पर भी उनका साथ दिया और एक यूजर ने लिखा कि उसे जूनियर शाहिद आफरीदी को भी देखने की इच्छा है।
910
शाहिद अफरीदी का भारतीय क्रिकेट फैंस के साथ हमेशा से ही विवाद होता रहा है। इन बातों के कई किस्से मशहूर हैं।
1010
हालांकि पाकिस्तान की जनसंख्या और वहां के हालात को देखते हुए अफरीदी जैसे लोगों को जनसंख्या कम करने का कदम उठाना चाहिए।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos