बच्चे की तरह चहल को गोद में उठाकर घूमते नजर आए गब्बर, देखते ही पत्नी ने दिया ऐसा रिएक्शन

स्पोर्ट्स डेस्क :  भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर यानी शिखर धवन पिछले कुछ समय से इंडिया में ही हैं। अभी वह सैय्यद मुश्ताक अली सीरीज का हिस्सा है। वहीं, टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल  (Yuzvendra Chahal) शादी के बाद से आराम फरमा रहे हैं। लेकिन हाल ही में चहल की शादी की एक फोटो जमकर वयारल हो रही है, जिसमें ये स्पिनर खुद एक स्पिन बॉल की तरह शिखर के हाथों में नजर आ रहे हैं। हाल ही में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने चहल और धनाश्री के संगीत की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वह चहल को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं। दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2021 3:08 PM
18
बच्चे की तरह चहल को गोद में उठाकर घूमते नजर आए गब्बर, देखते ही पत्नी ने दिया ऐसा रिएक्शन

इंडियन क्रिकेट टीम का हर खिलाड़ी अपने प्लेइंग पार्टनर के साथ काफी अच्छे रिलेशन शेयर करते हैं। प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ में ये खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा समय बिताते हैं।

28

हाल में शादी के बंधन में बंधे युजवेंद्र चहल की शादी में ज्यादा क्रिकेटर्स तो मौजूद नहीं थे, पर टीम के गब्बर और चहल के करीबी दोस्त शिखर धवन वहां जरूर पहुंचे थे।

38

चहल और धनाश्री के साथ शिखर की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई है, जिसमें अपने यार की शादी में वह जमकर नाचते नजर आ रहे हैं। हाल ही में धवन ने अपने इंस्टग्राम पर चहल और अपनी एक फोटो शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है।

48

इस फोटो में धवन चहल को अपनी गोद में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने मजाकियां अंदाज में लिखा कि "कैसा है ये स्पिन @ yuzi_chahal23। दोनों की इस फनी फोटो पर लाखों लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'गब्बर सिंह के हाथों से कोई नहीं बच सकता', तो एक ने लिखा कि 'एक दम जक्कास।' 

58

इतना ही नहीं दोनों की इस फोटो को चहल की वाइफ धनाश्री वर्मा (Dhanshree verma) ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है और लिखा कि हमारे संगीत में ऐसा हुआ था।

68

बता दें कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने 22 दिसंबर को अपनी मंगेतर धनाश्री वर्मा के साथ शादी की थी। दोनों की शादी गुरुग्राम के एक शानदार होटल में हुई थी।

78

दोनों की शादी से लेकर हनीमून तक की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। संगीत के डांस वीडियो में चहल-धनाश्री के साथ शिखर धवन भी जमकर कमर मटकाते नजर आए थे।

88

वहीं, अपने हनीमून पर चहल और धनाश्री पूर्व कप्तान धोनी (MS Dhoni) और साक्षी से भी मिले थे। सोशल मीडिया पर धोनी के साथ दोनों की तस्वीर खूब वायरल भी हुई थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos