फोटो में दोनों का स्वैग लाजवाब लग रहा हैं, जहां धवन ने एक लाल रंग की हूडी पहन रखी है और आंखों में बड़ा सा चश्मा लगाया हुआ है। वहीं, अक्षय ग्रे रंग की टी-शर्ट और सिर पर ब्राउन कलर का गमछा बांधे हुए हैं। दोनों का देसी स्टाइल फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा कि "गब्बर-गब्बर के साथ", तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि "आप दोनों मेरे फेवरेट हो।"