शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा: तेज गेंदबाजी के लिए ड्रग्स लेने के लिए बनाया गया था दबाव

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत में अभी जहां सेलिब्रिटीज द्वारा ड्रग्स का यूज बड़ा मुद्दा बन गया है और इसे लेकर बड़े पैमाने पर कार्रवाई चल रही है, वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ड्र्ग्स को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने कहा है कि एक समय उन्हें अपनी गेंदबाजी में और भी ज्यादा तेजी लाने के लिए ड्रग्स लेने को कहा गया था। शोएब ने कहा कि उन्होंने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने उस शख्स का नाम नहीं बताया, जिसने उन्हें ड्रग लेने को कहा था। शोएब अख्तर के इस खुलासे से साफ हो गया है कि ड्रग्स सिर्फ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोग ही नहीं लेते रहे हैं, स्पोर्ट्स जगत की हस्तियों के बीच भी इसका प्रचलन रहा है। 
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2020 6:29 AM IST / Updated: Nov 25 2020, 12:01 PM IST

15
शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा: तेज गेंदबाजी के लिए ड्रग्स लेने के लिए बनाया गया था दबाव

शोएब अख्तर ने यह खुलासा एंटी इस्लामाबााद में हुई नारकोटिक्स फोर्स के एनुअल सेंट्रल ड्रग बर्निंग सेरेमनी (Annual Central Drug Burning Ceremony) में किया। यह सेरेमनी 24 नवंबर को हुई।
(फाइल फोटो) 

25

शोएब अख्तर ने नारकोटिक्स फोर्स के एनुअल सेंट्रल ड्रग बर्निंग सेरेमनी में कहा कि जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तो ज्यादा तेज गेंद नहीं फेंक पाता था। इसके बाद उनसे कहा गया कि 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल करने के लिए उन्हें ड्रग्स लेना होगा। शोएब अख्तर ने इस सेरेमनी में कहा कि उन्होंने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया।
(फाइल फोटो) 

35

शोएब अख्तर ने कहा कि उन्होंने ड्रग्स नहीं लिया और प्रैक्टिस कर के गेंदबाजी में तेज स्पीड हासिल की। उनके प्रदर्शन को हमेशा सराहा गया। शोएब अख्तर ने यह भी कहा कि उनकी तरह ही मोहम्मद आमिर को भी इंग्लैंड दौरे के पहले ड्रग लेने को कहा गया था और उन्होंने इसे लेकर आमिर को आगाह कर दिया लेकिन वह ड्रग लेने लगा। शोएब अख्तर ने कहा कि आमिर बुरी संगत में फंस गया, जिसका उसे नुकसान हुआ।
(फाइल फोटो) 
 

45

शोएब अख्तर ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि क्रिकेट और दूसरे खेलों में ड्रग का प्रचलन बढ़ा है। जिन खेलों में ज्यादा ताकत का इस्तेमाल करना होता है, वहां प्लेयर्स जल्दी सफलता के लिए ड्रग का इस्तेमाल करने लगते हैं। शोएब ने कहा कि तेज गेंदबाजी ताकत के साथ टेक्नीक पर निर्भर करती है। इसके लिए लगातार प्रैक्टिस कर स्पीड बढ़ानी होती है। वहीं, ड्रग्स का इस्तेमाल किसी भी खिलाड़ी के करियर को बर्बाद कर दे सकता है।
(फाइल फोटो) 
 

55

गौरतलब है कि शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट मैच, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वे दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं। टेस्ट मैच में उन्होंने एक इनिंग में 11 रन देकर 6 विकेट झटके हैं। टी20 में शोएब अख्तर ने 38 रन देकर 3 विकेट लिए थे। शोएब अख्तर के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।
(फाइल फोटो)    

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos