नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। चीन से शुरु हुआ यह वायरस अब तक अमेरिका सहित दुनिया के कई बड़े देशों को तबाह कर चुका है। भारत और पाकिस्तान जैसे देशों में भी इस महामारी के चलते लॉकडाउन कर दिया गया है और लोगों को इस वजह से परेशानी हो रही है। जिन लोगों के पास राशन खत्म हो चुका है वो अब अपना पेट भरने के लिए दूसरों के भरोसे बैठे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दोनों देशों की सरकारों के सामने भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में वनडे सीरीज कराने का प्रस्ताव रखा है। उनके अनुसार इस मैच से बड़ी मात्रा में पैसा जुटाया जा सकता है और कोरोना के खिलाफ जंग में उसका उपयोग हो सकता है। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी कुछ घटनाएं लोगों के साथ साझा करते हुए दोनों देशों के बीच रिश्तों में नरमी लाने की कोशिश भी की। उन्होंने बताया कि भारत में कमाए पैसे का 30 फीसदी हिस्सा वो भारत में ही खर्च कर देते हैं। वो भारत में अपने ड्राइवर को 50 हजार सैलरी देते हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत में कराए लंगर का भी जिक्र किया।