जब इस खिलाड़ी ने खेल के दौरान अंपायर को दे दी थी गाली, सचिन की बेटी से जुड़ चुका है नाम

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) 8 सितंबर को अपना 22 वां जन्मदिन मना रहे हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज कर उन्होंने बेहद कम उम्र में अपनी पहचान बना ली और अब सीनियर इंटरनेशनल क्रिकेट में वह अपनी धमक जमा रहे हैं। लेकिन यह खिलाड़ी अपने खेल के साथ-साथ अपनी कुछ कंट्रोवर्सीज को लेकर भी चर्चा में रहा हैं। क्रिकेट के मैदान पर अंपायर को गाली देना हो या दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी के साथ उनका नाम जुड़ना। शुभमन हमेशा ही सुर्खियों में रहे हैं। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं उनके बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2021 4:43 AM IST / Updated: Sep 08 2021, 10:51 AM IST

19
जब इस खिलाड़ी ने खेल के दौरान अंपायर को दे दी थी गाली, सचिन की बेटी से जुड़ चुका है नाम

शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को फजिल्का, पंजाब में हुआ। वह जब 3 साल के थे, तब से उन्हें क्रिकेट में ही दिलचस्पी थी। उनके पिता बताते हैं, कि शुभमन बचपन में भी बैट-बॉल के अलावा बाकी खिलौनों से खेलते ही नहीं थे।

29

उनके पिता लखविंदर गिल ने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए घर से दूर मोहाली में PCA स्टेडियम के पास एक किराये का मकान लिया और बेटे को क्रिकेट की कोचिंग दिलवाई। शुमभन ने 2016-17 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पंजाब के लिए डेब्यू किया। फिर फरवरी 2017 में विजय हजारे ट्राफी और नवंबर 2017 में रणजी ट्राफी मैच से प्रोफेशनल क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद 2019 में भारतीय टीम में डेब्यू किया।

39

शुभमन गिल को शौहरत तब मिली, जब 2018 में अंडर-19 विश्व कप के दौरान पृथ्वी शॉ की कप्तानी में उन्होंने बल्ले से अहम रोल निभाया और मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने। इसके बाद उन्होंने आईपीएल में 1.8 करोड़ की बोली लगाकार केकेआर ने अपनी टीम में शामिल किया।

49

हालांकि, कंट्रोवर्सी और इस खिलाड़ी का चोली-दामन का साथ है। 2020 में रणजी ट्रॉफी के दौरान पंजाब की ओर से खेल रहे शुभमन गिल ने अंपायर के आउट दिए जाने के बाद उन्हें गाली दे दी थी। इतना ही नहीं शुभमन के इस व्यवहार के बाद अंपायर ने अपना फैसला भी बदल दिया, जिससे दिल्ली टीम नाराज गई थी।

59

शुभमन अपने लेडी लव को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं। उनका नाम क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के साथ जोड़ा जाता है। 
 

69

इस बीच गूगल ने शुभमन गिल की बीवी सर्च करने पर सारा तेंदुलकर का नाम दिखाना शुरू कर दिया था। अगर आप गूगल पर शुभमन गिल वाइफ सर्च करते तो आपको सारा का नाम और उनकी तस्वीरें नजर आने लगी थी।

79

पिछले साल आईपीएल के दौरान सारा तेंदुलकर ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें केकेआर मुंबई के खिलाफ फील्डिंग कर रही थी। इसमें सारा ने हार्ट इमोजी देकर अपने अफेयर की खबरों को और हवा दी थी।

89

शुभमन गिल ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू किया और टीम की ऐतिहासिक जीत में अहम रोल निभाया। अपने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 50 रन बनाए थे। इसके बाद ब्रिस्बेन के फाइनल मैच में उन्होंने दूसरी पारी में 91 रनों पारी खेलकर इतिहास रचा।

99

फिलहाल वह अपनी आईपीएल फ्रेंजाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अबू धाबी में आईपीएल के बचे हुए मैच खेलने के लिए तैयारी कर रहे हैं। सीरीज स्थगित होने से पहले उनकी टीम 7 में 2 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos