आखिर बार-बार क्यों बिगड़ रही सौरव गांगुली की तबीयत, अपोलो हॉस्पिटल में इलाज के बाद क्या है हेल्थ अपडेट?

स्पोर्ट्स डेस्क: इसी महीने 2 जनवरी को अस्पताल में एंजियोप्लास्टी करवाने के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की तबियत एक बार फिर बिगड़ गई। सीने में दर्द के चलते उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां फिर से उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। अस्पताल के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस 48 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान की धमनियों के अवरोध को हटाने के लिए दो स्टेंट डाले गए। बता दें कि एक ही महीने में 2 बार उनकी तबियत खराब हो चुकी है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2021 3:31 AM IST / Updated: Jan 29 2021, 09:09 AM IST

16
आखिर बार-बार क्यों बिगड़ रही सौरव गांगुली की तबीयत, अपोलो हॉस्पिटल में इलाज के बाद क्या है हेल्थ अपडेट?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की गुरुवार को कोलकाता के अपोलो ग्लेनेगल्स अस्पताल में एक सफल एंजियोप्लास्टी की गई, जिसमें डॉक्टरों ने उनके हार्ट में दो और स्टेंट डालें।

26

बताया जा रहा है कि सौरव गांगुली को बुधवार को एक बार फिर सीने में दर्द की शिकायत थी और उन्हें कार्डियक चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें एक और एंजियोप्लास्टी करवाने की सलह दी। 

36

इसके बाद गुरुवार को एक सफल सर्जरी की गई। वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी गांगुली की सर्जरी के दौरान अस्पताल में मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि वह फिलहाल ठीक है।

46

बता दें कि इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को 2 जनवरी को अपने घर की जिम में एक्सरसाइज करते हुए उन्हें कार्डियक पेन हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी।

56

पहली सर्जरी के लिए उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल (woodlands hospital) में एडमिट करवाया गया था। जहां उनकी सफल एंजियोप्लास्टी (angioplasty) के बाद उन्हें 7 जनवरी को डिस्चार्ज किया गया था।

66

बीसीसीआई का अध्यक्ष होने के नाते उनके ऊपर इस समय काम का भी बहुत प्रेशर है। एक तरफ भारत-इंग्लैंड की सीरीज और दूसरी तरफ आईपीएल 2021 की फाइनल रूपरेखा बनना। ऐसे में सौरव गांगुली का बीमार होना भी एक बड़ा झटका है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos