KBC के सेट पर दादा ने खोली Virat Kohli की पोल, कहा- बिना शर्ट के ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट जा सकते हैं कप्तान

Published : Sep 04, 2021, 08:48 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : कौन बनेगा करोड़पति (KBC 13) के सेट पर 'शानदार शुक्रावर' को भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) पहुंचे। इस दौरान दोनों ही पूर्व खिलाड़ियों ने बॉलीवुड के महानायक के कई सवालों के जवाब दिए। गेम के अलावा तीनों के बीच कई मजेदार बातें भी हुई। दादा और वीरू ने अमित जी को क्रिकेट के कई किस्से सुनाए। गांगुली का लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी शर्ट उतारना हो या वीरू का पिच पर गाने गाना, ये सारे सीक्रेट्स शेयर किए गए। इस बीच दादा ने विराट कोहली (Virat Kohli) की पोल खोली और कहा कि वह बिना शर्ट के ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट जा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं, शो के दौरान उनकी क्या बातचीत हुई....         View this post on Instagram                       A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag)

PREV
16
KBC के सेट पर दादा ने खोली Virat Kohli की पोल, कहा- बिना शर्ट के ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट जा सकते हैं कप्तान

13 जुलाई 2002 को नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में भारत की इंग्लैंड पर रोमांचक जीत के बाद टीम के कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी टी-शर्ट उतारकर लहराई थी। उनका शर्ट उतारना क्रिकेट की सबसे यादगार घटनाओं में से एक बन गया और आज भी इस पल को हमेशा याद किया जाता है।  

26

केबीसी में गांगुली ने खुलासा किया कि उनकी बेटी सना ने पहली बार इसे देखकर कैसे प्रतिक्रिया दी। गांगुली ने कहा, 'मेरी बेटी ने एक बार इसे देखा और मुझसे पूछा कि मैंने ऐसा क्यों किया।' मुझे लगा कि मैंने 20,000 से अधिक रन बनाए हैं और इतने सारे कवर ड्राइव किए हैं, लेकिन हर कोई लॉर्ड्स की बालकनी के जश्न के बारे में बात करता रहता है।

36

शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने तत्कालीन भारतीय कप्तान की जमकर तारीफ की और कहा कि पूरे देश को उन पर गर्व है। गांगुली, जो तेज और मजाकिया होने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने कहा कि 'विराट कोहली को चुनौती मत दीजिए। वह बिना शर्ट के भी ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट जा सकते हैं।'

46

इस दौरान वीरेंद्र सहवाग ने मिस्टर बच्चन के कई सवालों के मजाकिया अंदाज में जवाब दिए। जब अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि आप क्रिकेट पिच पर गाने गुनगुनाया करते थे, जिसपर वीरू पाजी ने गाना गया और कहा कि चला जाता हूं किसी भी धुन में...
 

56

इसके बाद जब बच्चन ने सहवाग से पूछा कि जब आप पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया से मैच जीतते थे, तो कौन सा गाना आपके मन में होता था। इसपर उन्होंने कहा कि आपकी फिल्म शहनशाह का एक डायलॉग- 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं'

66

इस एपिसोड में एक तस्वीर जिसने सभी का ध्यान खींचा, जिसमें अमिताभ बच्चन भी क्रिकेट किट पहने हुए थे। बिग बी ने खुलासा किया कि तस्वीर पश्चिम बंगाल के ईडन गार्डन में क्लिक की गई थी और जब भी वह उस स्टेडियम में जाते हैं तो वह कितना पॉजिटिव महसूस करते हैं। सौरव गांगुली ने उस समय भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप मैच में राष्ट्रगान गाने के लिए अमिताभ बच्चन को भी धन्यवाद दिया।

Recommended Stories