IND vs NZ 1st Test: तस्वीरों में देखिए भारत-न्यूजीलैंड कानपुर टेस्ट मैच के खास पल

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। इस मैच में क्या कुछ रहा खास, कौनसे बने रिकॉर्ड और किन खिलाड़ियों ने मैच में छोड़ी छाप, देखिए एक क्लिक में.... 

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2021 1:40 PM IST / Updated: Feb 06 2022, 07:51 PM IST

19
IND vs NZ 1st Test: तस्वीरों में देखिए भारत-न्यूजीलैंड कानपुर टेस्ट मैच के खास पल

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया है। 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने दिन के खेल का समाप्त होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इस मैच में अंत समय तक खिलाड़ियों और फैंस की सांसे अटकी हुई थी। भारत को जीत के लिए एक विकेट की दरकार थी तो वहीं न्यूजीलैंड को कैसे भी अंत का समय निकालना था। इस कड़े संघर्ष के अंत में 'समय' जीता। श्रेयस अय्यर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर: 

भारत: पहली पारी- 345 रन, दूसरी पारी- 234/7 रन 

न्यूजीलैंड: पहली पारी- 296, दूसरी पारी- 165/9

29

स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। सोमवार को कानपुर में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। टेस्ट मैचों में उन्होंने अपनी विकेटों की संख्या 419 तक पहुंचा दी है। कीवी बल्लेबाजी टॉम लाथम (52 रन) उनके 418वें शिकार बने। इसी के साथ उन्होंने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को पछाड़ दिया है। टेस्ट क्रिकेट में भज्जी के नाम 417 विकेट दर्ज है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर अश्विन ने अपना 200वां टेस्ट विकेट भी लिया था। 

39

टेस्ट क्रिकेट में अब अश्विन से आगे सिर्फ दो भारतीय गेंदबाज हैं। भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबल हैं। उनके नाम 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट दर्ज है। वहीं दूसरे नंबर पर कपिल देव का नाम है जिन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट लिए हैं। अश्विन कपिल देव का रिकॉर्ड तो आसानी से तोड़ देंगे लेकिन कुंबले के रिकॉर्ड को पार करने में उन्हें लंबे समय तक अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी।   

टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज: 

1. 619 अनिल कुंबले 
2. 434 कपिल देव
3. 419 रविचंद्रन अश्विन 
4. 417 हरभजन सिंह
5. 411 ईशांत शर्मा 
 

49

पहली पारी में शतक जमाने वाले श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। दूसरी पारी में वे 125 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए। डेब्यू टेस्ट मैच में शतक और अर्धशतक जमाकर उन्होंने इतिहास रचा। ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय क्रिकेटर बने।

डेब्यू मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाने का कारनामा तो दो भारतीय बल्लेबाज कर चुके हैं लेकिन डेब्यू टेस्ट मैच में शतक और अर्धशतक अब तक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं जमा पाया था। भारत की ओर से दिलावर हुसैन और सुनील गावस्कर डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जमा चुके हैं।  

टेस्ट डेब्यू में भारत की ओर से प्रत्येक पारी में 50+ स्कोर: 

दिलावर हुसैन 59 और 57 बनाम इंग्लैंड, 1933/34
सुनील गावस्कर 65 और 67* बनाम वेस्टइंडीज, 1970/71
श्रेयस अय्यर 105 और 50* बनाम न्यूजीलैंड, 2021/22 

भारत में टेस्ट डेब्यू में शतक और अर्धशतक जमाने वाले विश्व के तीसरे क्रिकेटर: 

गॉर्डन ग्रीनिज 93 और 160 बनाम भारत 1974
एलेस्टेयर कुक 60 और 104* बनाम भारत 2006 
श्रेयस अय्यर 105 और 65 बनाम न्यूजीलैंड 2021

59

कप्तान अजिंक्य रहाणे के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद अब उनके आलोचक मुखर होने लगे हैं। उनके आलोचक सवाल उठा रहे हैं कि जब वे लगातार खराब खेल रहे हैं तो उन्हें क्यों मौके दिए जा रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को मौके क्यों नहीं दिए जा रहे हैं। रहाणे रिकॉर्ड को खंगालने पर कई कमजोर कड़ी जुड़ती है। 

रहाणे पिछली 22 पारियों से शतक नहीं लगा सके हैं। वहीं इस टेस्ट में उनका बल्लेबाजी औसत मात्र 19.57 का रहा है। वहीं इस साल वे 8 बार तो दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। जाहिर तौर पर ये आंकड़े रहाणे की प्रतिभा से मेल नहीं खाते लेकिन सच तो सच है। उन्हें जल्द ही अपना प्रदर्शन सुधारना होगा नहीं तो उनके लिए आने वाला समय मुश्किल हो सकता है। 

69

चेतेश्वर पुजारा पिछले काफी समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। तब से लेकर अब तक 2 साल बीतने को हैं और 40 पारियां खेलने के बाद भी वे शतक नहीं लगा सके हैं। हालांकि इस दौरान वे 11 अर्धशतक जमा चुके हैं, लेकिन उनके जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज से ऐसे औसत प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती। 

भारत की ओर से नंबर 3 पर बिना शतक के लगातार पारियां: 

पारी - बल्लेबाज 

40 चेतेश्वर पुजारा (2019-21) 
39 अजीत वाडेकर (1968-74)
37 चेतेश्वर पुजारा (2013-16)
25 दिलीप वेंगसरकर (1979-82)

79

भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 1 लेकर धमाकेदार प्रदर्शन किया। ये उनका चौथा ही टेस्ट मैच है और उन्होंने अपने कुल विकेटों की संख्या 34 तक पहुंचा दी है। शुरुआत 4 मैचौं में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में उनका नाम दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर नरेंद्र हिरवानी का नाम है जिन्होंने शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में ही 36 विकेट ले लिए थे। अक्षर के साथी खिलाड़ी अश्विन इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं उन्होंने पहले चार टेस्ट मैचों में 26 विकेट लिए थे। 

89

टॉम लाथम और विल यंग की जोड़ी ने इस मैच (पहली पारी) में शानदार शतकीय साझेदारी कर नया रिकॉर्ड कायम किया। भारत के खिलाफ भारत में न्यूजीलैंड की ओर से इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी की। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 151 रन जोड़े। न्यूजीलैंड की ओर से पहले विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी का रिकॉर्ड एम. रिचर्डसन और लुई विंसेंट के नाम दर्ज है, दोनों ने 2003-04 के भारत दौरे पर पहले विकेट के लिए 231 रनों की साझेदारी की थी। 

99

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसी खबर है कि इस मैच में स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों को ही मैच देखने की अनुमति मिलेगी। ऐसा होता है तो यह महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के लिए बड़ा नुकसान साबित होगा। हालांकि एमसीए इस प्रयास में है कि कैसे भी करके स्टेडियम में दर्शकों की संख्या बढ़वाई जा सके। वानखेड़े स्टेडियम की दर्शक क्षमता 30,000 है, इस हिसाब से केवल 7,500 दर्शक ही इस मैच को देख पाएंगे।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos