भारत में अब तक टेस्ट मैचों में किसी भी विदेशी टीम ने 276 से ज्यादा का स्कोर चेज नहीं किया है। अंतिम बार 1976 में वेस्टइंडीज ने 276 रनों का टार्गेट चेज कर भारत को हराया था। इसके बाद भारत में दूसरा सबसे सफल रन चेज 207 रनों का रहा है।
भारत में विदेशी टीमों के सबसे सफल रन चेज:
276 बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली 1976
207 बनाम इंग्लैंड, दिल्ली 1972
194 बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु 1990