137 रनों पर ढेर हुई श्रीलंकाई टीम
मैदान पर 200 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। बड़े स्कोर के दबाव में श्रीलंका की टीम बिखरती हुई नजर आई। 15 के स्कोर पर दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद टीम को 36 के स्कोर पर जनिथ लियानागे (11रन) के रूप में तीसरा झटका लगा।
इसके बाद 51 के स्कोर पर विकेटकीपर दिनेश चंडीमल (10 रन) भी चलते बने। 60 का स्कोर होते-होते कप्तान दासुन शनाका (3 रन) भी टीम को मझदार में छोड़कर चलते बने। चरिथ असालंका (53* रन) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज मैच में असर नहीं छोड़ पाया। अंत के ओवर्स में दुष्मंता चमीरा (24* रन) और चमीरा करूणारत्ने (21 रन) ने कुछ संघर्ष किया।