भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश
बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया केवल 252 रन बनाकर ही ढेर हो गई। भारतीय टीम पांच दिवसीय मैच के पहले ही दिन केवल 59.1 ओवर ही खेल सकी। अय्यर के अलावा इस पारी में अन्य कोई दूसरा बल्लेबाज पचास के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया। कई बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वे पारी को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके।
ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट हुए तो नहीं हनुमा विहारी 81 गेंदें खेलने के बाद 31 के स्कोर पर आउट हुए। रोहित शर्मा (15 रन), विराट कोहली (23 रन), ऋषभ पंत (39 रन), रवींद्र जडेजा (4 रन), अश्विन (13 रन), अक्षर पटेल (9 रन) और मोहम्मद शमी 5 रन ही बना सके।