भारत ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
147 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 16.5 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया। श्रेयस अय्यर की पारी मैच में आकर्षण का केंद्र रही। उन्होंने 162 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का जमाया। इसके अलावा रवींद्र जडेजा 15 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। दीपक हुड्डा 21, संजू सैमसन 18, कप्तान रोहित शर्मा और वेंकटेश अय्यर क्रमशः 5-5 रन बनाने में कामयाब रहे।