अंतिम पांच ओवर्स में सूर्या-वेंकटेश का धूम-धड़ाका
भारतीय बल्लेबाजों ने अंतिम पांच ओवरों में जमकर रन बनाए। सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने इस दौरान 86 रन ठोक दिए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 37 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव ने 210 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में ही 65 रन उड़ा दिए। इस पारी में उन्होंने चौका तो एक ही जमाया, लेकिन छक्के 7 उड़ा दिए।