भारत का प्रतिद्वंद्वी टीम कौन है, बताईए। इस पर उन्होंने चतुराई से जबाब देते हुए कहा कि भारत को टेस्ट में कोई नहीं हरा सकता। जब उनसे पूछा गया कि कौन से खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक बना सकते हैं, तो जवाब में उन्होंने कहा, शायद विराट कोहली या केएल राहुल बना सकते हैं। साथ ही मैं कहूंगा कि बेन स्टोक्स के पास भी मौका है।” इसके साथ ही उनसे यह भी पूछा गया कि कौन ऐसा खिलाड़ी है जो एकदिवसीय मैच में अब तक के व्यक्तिगत सर्वोच्च रनों के रिकॉड को तोड़ सकता है। इसपर उन्होंने हिटमेन रोहित शर्मा का नाम लिया।