दिनेश कार्तिक
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रहे दिनेश कार्तिक ने भारत के खेल पर अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा, 'मैच जीतने में कभी देर नहीं होती! हमारे पास जो प्रतिभा है उसे जानकर, एक पल के लिए भी नहीं, मुझे लगा कि खेल हमारे हाथ से निकल गया है। यह क्रिकेट का ब्रांड है #TeamIndia खेलता है... अच्छा खेला लड़कों!'