किसी ने कहा 'कोलंबो का गुंडा' तो कोई कर रहा धोनी से तुलना, सोशल मीडिया पर इस तरह हो रही दीपक चाहर की तारीफ

स्पोर्ट्स डेस्क : मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच (Sri Lanka vs India, 2nd ODI) में भारत ने रोमांचक जीत हासिल की। भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak chahar) ने जीत दिलाने के लिए सबसे यादगार पारियों में से एक खेली। उन्होंने मुश्किल समय में भारत की स्थिति को संभाला और 69 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके इस शानदार खेल के बाद हर जगह उनकी तारीफ की जा रही है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से लेकर वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया के जरिए उनकी तारीफों को पुल बांध रहे हैं। वहीं कुछ उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से भी कर रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं, कि किस तरह पूरा सोशल मीडिया भारत और दीपक चाहर को जीत की बधाई दे रहा है..

Asianet News Hindi | Published : Jul 21, 2021 2:28 AM IST
17
किसी ने कहा 'कोलंबो का गुंडा' तो कोई कर रहा धोनी से तुलना, सोशल मीडिया पर इस तरह हो रही दीपक चाहर की तारीफ

विराट कोहली
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने पर विराट कोहली ने ट्विटर पर अपने यंग बॉयज की तरीफ की और लिखा कि- 'लड़कों की शानदार जीत। कठिन परिस्थिति से इसे दूर करने के लिए एक अद्भुत प्रयास था। देखने में शानदार। बहुत अच्छा डीसी (दीपक चाहर) और सूर्या। दबाव में जबरदस्त दस्तक'

27

वीरेंद्र सहवाग
वहीं भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक फनी पोस्ट शेयर किया उन्होंने एम एस धोनी पर बनी फिल्म का एक सीन शेयर किया और लिखा कि 'राहुल भाई दीपक के लिए।' सहवाग की पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है फैंस भी कह रहे हैं कि 'भाई आप ही की पोस्ट का वेट कर रहे थे।'

37

दीपक चाहर
अपनी शानदार परफॉर्मेंस के बाद दीपक चहर ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो शेयर की और लिखा- हम इन पलों के लिए खेलते हैं #गर्व। उनकी फोटो पर फैंस लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं एक फैन ने लिखा 'माही भाई की तरह फिनिशिंग वन मैन।' बता दें कि आईपीएल में दीपक धोनी की कप्तानी वाली सीएसके टीम से खेलते है। वहीं, उनकी बहन मालती चाहर ने लिखा- 'हां हमें आप पर बहुत गर्व है।'

47

राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स ने एक फनी पोस्ट करते हुए राहुल द्रविड़ को इंदिरा नगर का गुंडा और दीपक चाहर को कोलंबो का गुंडा बताया और दोनों के फोटो शेयर की।

57

हर्षा भोगले
कमेंटेटर हर्षा भोगले ने दूसरे वनडे में दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया, 'एक रन का पीछा करने वाले दो शांत तेज गेंदबाज! चाहर और भुवी के दबाव में यह बिल्कुल टॉप क्लास बल्लेबाजी है।'

67

दिनेश कार्तिक 
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रहे दिनेश कार्तिक ने भारत के खेल पर अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा, 'मैच जीतने में कभी देर नहीं होती! हमारे पास जो प्रतिभा है उसे जानकर, एक पल के लिए भी नहीं, मुझे लगा कि खेल हमारे हाथ से निकल गया है। यह क्रिकेट का ब्रांड है #TeamIndia खेलता है... अच्छा खेला लड़कों!'

77

चाहर की शानदार पारी
दीपक चाहर (69 *) ने एक अर्धशतक बनाया और भुवनेश्वर कुमार (19 *) के साथ नाबाद 84 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को दूसरे एकदिवसीय मैच में शानदार जीत दिलाई। इसके साथ ही 2 विकेट भी चटकाए। अपनी पारी में दीपक ने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। आखिरी समय में चेटिल होने के बाद भी उन्होंने अपना खेल जारी रखा और भारत को चौके के साथ शानदार जीत दिलाई। इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। हालांकि, दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच 23 जुलाई को होगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos