पति को मारने जा रही थी स्टार क्रिकेटर की मां, कुछ यूं बेटे से लिया बचपन की शरारतों का बदला

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल तक के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है। सभी तरह की खेल प्रतियोगिताएं भी या तो रद्द कर दी गई हैं या स्थगित कर दी गई हैं। इस वजह से टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ घर के अंदर कैद हैं और अपना पसंदीदा काम कर रहे हैं। लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल भी अपने घर में माता पिता के साथ कैद हैं। इस बीच उन्होंने घर में ही एक मजेदार टिकटॉक वीडियो बनाया है। चहल इससे पहले भी कई टिकटॉक वीडियो बना चुके हैं। इस वीडियो में वो अपने माता पिता के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। उनके माता पिता ने भी पूरी लगन के साथ यह टिकटॉक वीडियो बनाया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2020 9:39 AM IST
110
पति को मारने जा रही थी स्टार क्रिकेटर की मां, कुछ यूं बेटे से लिया बचपन की शरारतों का बदला
चहल ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें चहल औऱ उनके पिता फोन में बात करते दुख रहे हैं, जिसका फायदा उठाकर उनकी मां उनके पिता को मारने के लिए आती है।
210
हालांकि चहल बीच में ही अपनी मां को रोक देते हैं और वो पिता पर अटैक नहीं करती हैं।
310
इस बीच उनकी मां अपना डंडा चहल के हाथ में ही छोड़ देती हैं और उनके पिता को आवाज दे देती हैं।
410
आवाज सुनकर चहल के पिता पीछे पलटते हैं और बेटे के हाथ में डंडा देख भड़क जाते हैं।
510
इसके बाद चहल की जमकर पिटाई होती है। उनके पिता जमीन में गिराकर उन्हें मारते हैं।
610
चहल इससे पहले भी कई टिकटॉक वीडियो बना चुके हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होते हैं।
710
चहल अपने पिता के साथ भी इससे पहले टिकटॉक वीडियो बना चुके हैं। इस वीडियो में उन्होंने अपने पिता के साथ डांस किया था।
810
लड़कियों के साथ भी चहल का डांस वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में भी उन्होंने काफी मजेदार डांस किया था।
910
टीम इंडिया के खिलाड़ी शिवम दुबे और श्रेयस अय्यर भी उनके साथ टिकटॉक वीडियो में नजर आ रहे हैं।
1010
चहल के मौजूदा वीडियो में उनकी मां ने जानबूझकर चहल पिटवा दिया और उनकी बचपन की सभी शरारतों का बदला ले लिया।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos