कपिल देव और पाकिस्तानी बल्लेबाज माजिद खान के बीच 1978 में जमकर बहस हुई। दरअसल, पाकिस्तान को दूसरा टेस्ट ड्रा करने के लिए लगभग 25 ओवरों में 125 रनों की जरूरत थी। उस दौरान कपिल माजिद खान को लगातार उनके लेग साइड पर बॉलिंग करा रहे थे, ताकि वो शॉट न खेल सकें। शॉट नहीं मार पाने के चलते माजिद खान को गुस्सा आ गया। उन्होंने गुस्से में लेग स्टंप उखाड़कर दूर लगा दिया और कहा कि यह लेग स्टंप ठीक है, अब बॉलिंग करो। इस बात पर कपिल देव और उनके बीच खूब तू-तू मैं-मैं हुई।