जब कैप्टन कूल को भी आ गया था गुस्सा...देखिए भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में हुए कुछ हाईवोल्टेज ड्रामा

स्पोर्ट्स डेस्क : ICC टी20 वर्ल्ड कप (T20 world cup 2021) का आगाज हो चुका है। इस बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत (India) कर रहा है और भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है। इस महासंग्राम में भारत अपना अभियान का आगाज अपनी सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के खिलाफ (India vs Pakistan) 24 अक्टूबर को करने वाला है। पूरी दुनिया में इस मैच के चर्चे हैं। वैसे भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी कोई मैच हुआ है, तो वह हाईवोल्टेज ड्रामे से भरपूर रहा है। कभी बीच मैदान पर लड़ाई तो कभी खिलाड़ियों का एक दूसरे से विवाद करना, यह तो इंडिया-पाक के मैच में आम बात है। आज हम आपको ऐसी ही 7 हाई वोल्टेज फाइट्स के बारे में बताते हैं जो भारत पाकिस्तान में मैच के बीच सभी के आकर्षण का केंद्र रही....

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2021 10:19 AM IST
17
जब कैप्टन कूल को भी आ गया था गुस्सा...देखिए भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में हुए कुछ हाईवोल्टेज ड्रामा

कपिल देव और पाकिस्तानी बल्लेबाज माजिद खान के बीच 1978 में जमकर बहस हुई। दरअसल, पाकिस्तान को दूसरा टेस्ट ड्रा करने के लिए लगभग 25 ओवरों में 125 रनों की जरूरत थी। उस दौरान कपिल माजिद खान को लगातार उनके लेग साइड पर बॉलिंग करा रहे थे, ताकि वो शॉट न खेल सकें। शॉट नहीं मार पाने के चलते माजिद खान को गुस्सा आ गया। उन्होंने गुस्से में लेग स्टंप उखाड़कर दूर लगा दिया और कहा कि यह लेग स्टंप ठीक है, अब बॉलिंग करो। इस बात पर कपिल देव और उनके बीच खूब तू-तू मैं-मैं हुई।

27

1992 में ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्डकप मैच के दौरान भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे पाकिस्तान के बल्लेबाज जावेद मियांदाद पर थोड़ा दबाव बनाने के लिए स्टंप के पीछे कुछ ज्यादा ही अपील कर रहे थे, जो मियांदाद को पसंद नहीं आया। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान पर ही लड़ाई हो गई थी।

37

यह वाकया भी वर्ल्ड कप दौरान हुआ था, जब पाकिस्तानी कप्तान आमिर सोहेल ने वेंकटेश की ओर इशारा किया कि वह अगली गेंद पर भी उसी फील्ड से उसे मारेंगे, लेकिन प्रसाद ने अगली गेंद पर सोहेल को क्लीन बोल्ड कर दिया और उसे गुस्से में देखा।

47

एक पुरानी कहावत है कि शब्दों की अपेक्षा कार्य ज्यादा बोलते हैं। यह भारतीय के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर सटीक बैठती है। पाकिस्तान के खिलाफ 2005 में धोनी नंबर तीन की जगह नंबर एक पर बल्लेबाजी करने आए, जिसे देखकर शाहिद अफरीदी दंग हो गए और जब धोनी ने अफरीदी को कवर के अंदर चौका मारा, तो अफरीदी को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने धोनी से काफी गुस्से में कुछ कहा। लेकिन धोनी ने उन्हें मुंह से कोई जवाब नहीं दिया, बल्कि अगली ही गेंद पर उनको एक छक्का मारा।

57

2010 में एशिया कप मैच के दौरान पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल की भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर से तीखी बहस हुई थी। इस दौरान सईद अजमल की बॉल गंभीर को बीट कर रही थीं। जिस पर अकमल जोरों से चीखकर कर अपील कर रहे थे। यह बात गंभीर को पसंद नहीं आई और वह इस पर बुरी तरह भड़के गए। इसके बाद ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान कामरान अकमल और गंभीर के बीच खूब विवाद हुआ।

67

एशिया कप 2010 के दौरान ही एक मैच में भारत को जीत के लिए 7 बॉल पर 7 रन बनाने थे। ऐसे में शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह को परेशान करने वाली बॉल डालने के बाद जैसे ही उन्हें उकसाया, तो इन दोनों के बीच मैदान पर जमकर बहस शुरु हो गई। हालांकि हरभजन सिंह अगली बॉल पर छक्का जड़कर भारत को जीत दिला दी। 
 

77

साल 2012 में टी20 मैच के दौरान कामरान अकमल इशांत शर्मा की बॉल पर आउट होने से बच गए, क्योंकि वह नो बॉल थी। इसपर इशांत ने मजाकिया कमेंट किया। इसके बाद अगली ही बॉल पर जब इशांत ने उन्हें अपनी बॉल से चकमा दिया तो ये दोनों खिलाड़ी पिच पर ही एक दूसरे पर चिल्लाते हुए आपस में भिड़ गए। 

ये भी पढे़ं- T20 वर्ल्ड कप छोड़ मालदीव में छुट्टी मनाने पहुंचा ये खिलाड़ी, बीवी-बच्ची संग इस तरह कर रहें एंजॉय

वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को अपने सगे भाई क्रुणाल की तरह मानते हैं हार्दिक पांड्या, फोटोज में देखें उनका याराना

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos