T20 World Cup: नामिबिया के लिए खास है यह जीत, 5 तस्वीरों में देखिए प्लेयर्स के इमोशनल मोमेंट्स

Namibia V/S Sri Lanka. टी20 विश्वकप के पहले मैच में नामिबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हरा दिया है। यह जीत नामिबिया हमेशा याद रखेगा और यही कारण है कि टीम के खिलाड़ी जीत के बात इमोशनल हो गए। वहीं श्रीलंका के सामने अब साख बचाने का संकट खड़ा हो गया है क्योंकि क्वालीफाइंग राउंड में हार का मतलब है कि वह सुपर-12 में भी नहीं पहुंच पाएगा। यदि एक मैच भी श्रीलंका हारा तो विश्वकप से बाहर हो सकता है। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका को हराने वाली नामिबिया की टीम के लिए यह जीत बड़ा मायने रखती है। इन 5 तस्वीरों में देखिए नामिबिया टीम के प्लेयर्स के इमोशनल मोमेंट्स...

 

Manoj Kumar | Published : Oct 16, 2022 8:44 AM IST
15
T20 World Cup: नामिबिया के लिए खास है यह जीत, 5 तस्वीरों में देखिए प्लेयर्स के इमोशनल मोमेंट्स

जीत के बाद निकले आंसू
नामिबिया की टीम के लिए यह जीत कितना मायने रखती है, वह इस तस्वीर से पता चलता है। जैसे ही टीम जीती खिलाड़ी अपने आंसू नहीं रोक पाए। खिलाड़ी काफी इमोशनल दिखे और एक-दूसरे को बधाई दी।

25

यह जीत है बड़ी
नामिबिया के लिए यह जीत कितनी बड़ी है, वह जीत के बाद की इन तस्वीरों से समझा जा सकता है। टीम के खिलाड़ियों के लिए यह जीत कई मायनों में खास है क्योंकि इस जीत के साथ नामिबिया क्रिकेट के लिए नए रास्ते बनेंगे।

35

खुशी मिली इतनी की मन में ना समाए
टी20 विश्वकप के पहले मैच में श्रीलंका को हराकर नामिबिया ने बड़ी टीमों के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है क्योंकि कोई भी टीम उन्हें हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी।

45

श्रीलंकाई फैंस भी पहुंचे
टी20 विश्वकप में पहला मैच देखने के लिए भारी संख्या में श्रीलंका के फैंस भी पहुंचे और अपनी टीम का उत्साह बढ़ाते दिखे। प्रशंसकों की वेशभूषा भी देखने लायक रही। हालांकि टीम की हार के बाद वे निराश दिखे।
 

55

श्रीलंका का हार से फैंस निराश
टी20 विश्वकप के पहले मैच में हार के बाद श्रीलंकाई फैंस में मायूसी दिखी। वहीं उन्होंने बढ़िया क्रिकेट का भी लुत्फ उठाया। टी20 विश्वकप का यह पहला बड़ा उलटफेर उन्हें भी याद रहेगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos