स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की शुरुआत 2007 में हुई थी। अब तक इसके 6 सीजन हो चुके हैं और सातवां सीजन यूएई और ओमान में खेला जा रहा है। इस क्रिकेट के महासंग्राम में हर सीजन खिलाड़ी अपना बेस्ट देने की कोशिश करते है और कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं। टी20 जैसे छोटे फॉर्मेट में खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते है और चौके-छक्कों की बरसात करते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं, 2007 से अबतक हर सीजन कौन सा नया सिक्सर किंग हमें मिला...
T20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन 2007 में खेला गया था जिसमें न्यूजीलैंड के बल्लेबाज क्रेग मैक्मिलन ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे। उन्होंने अपने बल्ले से पांच पारियों में 13 छक्के मारे थे।
26
इसके बाद 2009 में खेले गए दूसरे टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सिक्सर किंग युवराज सिंह ने अपने बल्ले से कमाल करके दिखाएं और पांच पारियों में 9 छक्के उन्होंने लगाएं।
36
टी-20 वर्ल्ड कप के 2010 सीजन में ऑस्ट्रेलिया के कैमरन व्हाइट ने 7 पारियों में सबसे ज्यादा 12 छक्के लगाए। हालांकि, इसी सीजन उनकी टीम फाइनल में इंग्लैंड से हार गई थी।
46
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल, जिन्होंने 2012 के टी-20 वर्ल्ड कप में छह पारियों में 16 छक्के लगाए और अपनी टीम को टी 20 वर्ल्ड कप का पहला खिताब भी जिताया था।
56
इसके बाद 2014 के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड धोनी, कोहली, रोहित शर्मा या युवराज सिंह के नाम नहीं, बल्कि नीदरलैंड्स के खिलाड़ी के नाम रहा। उस साल नीदरलैंड्स के स्टीफन मायबर्ग ने 7 पारियों में 13 छक्के लगाए थे।
66
बांग्लादेश के खिलाड़ी तमीम इकबाल 2016 टी 20 वर्ल्ड कप सीजन के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने छह पारियों में 14 छक्के लगाए और इस सीजन सबसे ज्यादा 295 रन अपने बल्ले से बनाएं।