ऑस्ट्रेलिया में ऐसी जर्सी पहन खेलेगी टीम इंडिया, देखते ही भड़क उठे लोग, कहा- पैसा ही सबकुछ है

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है। टीम वहां टेस्ट, वनडे और ट्वेंटी-ट्वेंटी खेलेगी। मैच से पहले सोशल मीडिया पर शिखर धवन ने टीम इंडिया के नए जर्सी की झलक दिखाई। ये जर्सी लाइट ब्लू की जगह डार्क ब्लू रंग की है। टीम इंडिया की नई जर्सी कुछ-कुछ 1992 में पहनी जाने वाली जर्सी जैसी ही है। इंडियन ओपनर शिखर धवन ने नए जर्सी में अपनी तस्वीर पोस्ट की और उसके साथ कैप्शन लिखा- नई जर्सी, नए सिरे से प्रेरणा। जाने के लिए तैयार। इस तस्वीर को शेयर करते ही धवन ट्रोल हो गए। लोगों ने इस नई जर्सी का जमकर मजाक बना डाला। दरअसल, इस जर्सी में कई सारे स्पोंसर्स का लोगों बना है। ऐसे में लोगों को इस जर्सी से देश के प्रति भाव की जगह सिर्फ पैसे लाने की फ़िक्र दिखी। आइये आपको दिखाते है, कैसे लोगों ने आड़े हाथों लिया इस जर्सी को... 

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2020 11:51 AM
17
ऑस्ट्रेलिया में ऐसी जर्सी पहन खेलेगी टीम इंडिया, देखते ही भड़क उठे लोग, कहा- पैसा ही सबकुछ है

धवन ने टीम इंडिया की नई जर्सी की झलक सोशल मीडिया पर लोगों को दिखाई। इसके साथ उन्होंने प्रेरणादायक कोट भी कैप्शन में डाला। लेकिन उन्हें क्या पता था कि लोग उन्हें ट्रोल कर देंगे।  

27

तस्वीर को देखते ही लोगों की कमेंटबाजी शुरू हो गई। उन्होंने जनकर टीम इंडिया को ट्रोल किया। दरअसल, धवन ने जो टीशर्ट पहनी थी, उसपर जरुरत से ज्यादा ही स्पोंसर्स के लोगो लगे हैं।  

37

लोगों ने इस तस्वीर पर जनकर कमेंटबाजी की। एक शख्स ने लिखा कि ये टीम इंडिया की जर्सी नहीं बल्कि एडवर्टाइस्मेंट बोर्ड दिख रहा है। 

47

वहीं एक यूजर ने लिखा कि अगर थोड़ी बहुत जगह और जर्सी में बची हो तो किसी कंपनी का स्टिकर लगा लें।  
 

57


वहीं एक शख्स ने लिखा कि टीम इंडिया की जर्सी उसकी फेवरिट हुआ करती थी। लेकिन अब इसमें स्पोंसर्स नजर आ रहे हैं। अब इसमें इमोशंस नहीं हैं। 

67

वहीँ एक यूजर ने बीसीसीसाई को टीम इंडिया की जर्सी को बर्बाद करने के लिए मुबारकबाद भी दे दी। उसने लिखा कि पैसों के लिए इसे एडवर्टाइस्मेंट बोर्ड बना दिया गया। 
 

77

वहीं इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी जर्सी बदल दी है। अब वो पीले रंग की जर्सी की जगह   नए रंग की जर्सी में नजर आएगी। बीते दिनों ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी नई जर्सी लोगों को दिखाई   थी।  लोगों ने इसे काफी पसंद किया था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos