NZ पर टीम इंडिया की विराट जीत, 10 PHOTOS में देखें मैच के सबसे रोमांचक मूमेंट

ऑकलैंड. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के पहले मैच में भारत ने शानदार खेल दिखाया और मैच अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया ने 200 से ज्यादा का लक्ष्य चेज किया। इस दौरान कई शानदार पल कैमरे में कैद हो गए। अपनी टीम के खिलाड़ियों के ऊपर कोहली का रिएक्शन देखने लायक था। विराट कभी नाराज दिखे तो कभी खुशी से उछलते नजर आए। हम आपको इस मैच के ऐसे ही 10 मोमेंट दिखा रहे हैं, जिसने मैदान में बैठे दर्शकों को रोमांचित कर दिया। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2020 1:10 PM IST / Updated: Jan 24 2020, 06:45 PM IST

110
NZ पर टीम इंडिया की विराट जीत, 10 PHOTOS में देखें मैच के सबसे रोमांचक मूमेंट
मैच के दौरान तिरंगे के नीचे दिख रहे सूरज ने सभी दर्शकों को गौरवान्वित कर दिया। 26 जनवरी से पहले भारत के लिए मैच देखने पहुंचे सभी दर्शक यह नजारा देख उत्साह से भर गए।
210
टॉस के समय से ही भारत ने मैच में अपनी बढ़त बना ली थी। चेज करते हुए भारत का रिकॉर्ड शानदार शानदार है। पहले बल्लेबाजी करने पर भारत को हार का सामना भी करना पड़ सकता था।
310
न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की और तेजी से रन बनाकर बड़े स्कोर की नीव रखी।
410
भारत ने रोहित के शानदार कैच की बदौलत कीवी टीम को पहला झटका दिया। रोहित ने बाउंड्री के बाहर जाती गेंद को कैच कर शिवम दुबे को विकेट दिलाया।
510
ऑलराउंडर शिवम दुबे ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। टीम इंडिया की कमजोर कड़ी माने जा रहे इस ऑलराउंडर ने अच्छा खेल दिखाया और टीम की जीत में योगदान दिया।
610
केन विलियम्सन का विकेट लेने के बाद भारत ने राहत की सांस ली। विलियम्सन न्यूजीलैंड के स्कोर को और आगे ले जा रहे थे जो भारत की पहुंच से बाहर जा सकता था।
710
मैच के दौरान मैदान में पूर्व भारतीय कप्तान और BCCI प्रसिडेंट सौरव गांगुली के फैन भी देखने को मिले। ये लोग मिस यू दादा का बैनर लेकर पहुंचे थे।
810
भारत के लिए लोकेश राहुल ने शानदार शुरुआत की। राहुल ने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और भारत को सही शुरुआत दी।
910
न्यूजीलैंड ने भारतीय पारी के दूसरे ओवर में ही पहला विकेट लेकर टीम इंडिया को बैकफुट में डाल दिया था, पर कोहली और राहुल ने भारत की वापसी कराई।
1010
श्रेयस अय्यर का यह छक्का मैच का आखिरी शॉट रहा। उन्होंने पारी के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos