नई दिल्ली. भारत में स्टार क्रिकेटरों का चलन काफी पुराना है। कपिलदेव से लेकर विराट कोहली तक और अब लोकेश राहुल जैसे खिलाड़ी भी इस सूची में शामिल होते जा रहे हैं। यही वजह है कि एक दौर था जब टीम इंडिया में मुंबई के खिलाड़ियों की भरमार हुआ करती थी। इसके बाद दिल्ली के खिलाड़ियों का दौर भी आया था। हालांकि ये स्टार खिलाड़ी अक्सर भारत को मैच जिताते हैं, पर कई बार इन्हीं खिलाड़ियों की वजह से युवा खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाता। टेस्ट में भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी करुण नायर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। करियर के तीसरे ही टेस्ट में तिहरा शतक लगाने के बाद उन्हें अगले ही मैच में भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया और नायर आज भी टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।