नई दिल्ली. 2012 में IPL का फाइनल चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराईडर्स के बीच खेला जाना था। चेन्नई की टीम पिछले दोनों फाइनल जीतकर आई थी और यह फाइनल भी अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाने के मूड़ में थी। मैच से पहले कोलकाता के गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी चोटिल हो गए। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ब्रेट ली को टीम में शामिल किया गया। अब ब्रेंडन मैकुलम टीम में पांचवे विदेशी खिलाड़ी हो रहे थे और उनकी जगह फाइनल मैच में बिस्ला कोलकाता के लिए ओपनिंग करते उतरे। बिस्ला ने 89 रनों की शानदार पारी खेल अपनी टीम को विजेता बना दिया, पर इस मैच के बाद ही वो गायब हो गए।