ये हैं हार्दिक पंड्या की भाभी, डांसिंग का रखती हैं शौक-मॉडलिंग में भी जमा चुकी हैं हाथ

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पिछले दिनों ही पापा बने हैं। उनकी मंगेतर नताशा स्‍टानकोविच सर्बियन मॉडल और डांसर है। वहीं, हर कोई इस समय पांड्या ब्रदर्स के बारे में जानना चाहता है। बता दें कि हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा काफी खूबसूरत हैं और वे मॉडलिंग, साइक्लिंग, जॉगिंग और डांसिंग का शौक रखती है। लेकिन, उन्हें क्रिकेट देखना तक पसंद नहीं है, जबकि उनके पति क्रुणाल पांड्या और देवर हार्दिक पांड्या दोनों ही टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 12, 2020 10:43 AM IST / Updated: Aug 13 2020, 12:24 PM IST
18
ये हैं हार्दिक पंड्या की भाभी, डांसिंग का रखती हैं शौक-मॉडलिंग में भी जमा चुकी हैं हाथ

आईपीएल 10 के दौरान मिस्ट्री गर्ल से मशहूर हुई पंखुड़ी शर्मा को क्रुणाल पांड्या इसी आईपीएल सीजन के बाद प्रोपोज कर दिया था। इन दोनों की लव स्टोरी बड़ी ही दिलचस्प है।
 

28

बताते हैं कि साल 2015 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए क्रुणाल और मुंबई की रहने वाली पंखुड़ी शर्मा की पहली मुलाकात हुई थी। पहली बार में ही दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए थे। फिर साल 2017 के आईपीएल फाइनल में जीत के बाद बड़ी ही फिल्मी स्टाइल में क्रुणाल ने पंखुड़ी को शादी के लिए प्रपोज किया था।

38

बताते हैं कि क्रुणाल होटल के कमरे में गाना गाते हुए आए, उस समय पंखुड़ी हार्दिक के साथ वहां मौजूद थीं। क्रुणाल के साथ-साथ मुंबई इंडियंस टीम के बाकी साथी भी कमरे में पहुंच गए थे, तब क्रुणाल ने पूरी टीम के सामने पंखुड़ी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। पहले तो पंखुड़ी क्रुणाल के इस अंदाज को देखकर हैरान हुईं, क्योंकि इस बारे में उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि क्रुणाल उन्हें ऐसे पूरी टीम के सामने प्रपोज करेंगे, फिर पंखुड़ी ने भी हां कहने में देर नहीं लगाई थी।

48


4 मार्च 1991 को जन्‍मीं पंखुड़ी ने 27 दिसंबर 2017 को क्रुणाल को हाथ थामा था। वह पेशेवर मॉडल हैं और उन्‍होंने काफी मॉडलिंग असाइनमेंट भी किए हैं।

58

क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं। उनके खूबसूरती के दीवाने भी बहुत हैं। पंखुड़ी पहले एक फिल्म मार्केटिंग में काम भी किया करती थी।
 

68

कम लोग ही जानते होंगे कि क्रुणाल पांड्या की पत्‍नी पंखुड़ी शर्मा भी मॉडल रह चुकी हैं। हालांकि पंड्या परिवार का हिस्‍सा बनने के बाद वह ज्‍यादा लाइमलाइट में आईं।
 

78

मॉडलिंग, साइक्लिंग, जॉगिंग और डांसिंग का शौक रखने वाले पंखुड़ी के बारे में कहा जाता है कि उन्‍हें क्रिकेट देखना बिल्‍कुल भी पसंद नहीं है।

88


पंखुड़ी कहती हैं कि वो अपने पति क्रुणाल की बड़ी फैन हैं और वह उनका मैच देखने का कोई मौका नहीं छोड़ती, फिर चाहे वह टीवी पर देखना हो या फिर स्‍टेडियम में लाइव।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos