चूहा कह कर दी जन्मदिन की बधाई, जानें और किस अंदाज में चहल को विश कर हैं क्रिकेटर

Published : Jul 23, 2020, 04:10 PM ISTUpdated : Jul 23, 2020, 04:11 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। आज टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर साथी खिलाड़ी उन्हें बधाई दे रहे हैं। बधाइयों का यह सिलसिला अभी चलता ही रहेगा। कई क्रिकेटर बहुत ही मजेदार अंदाज में युजवेंद्र चहल को बधाई दे रहे हैं। सबसे मजेदार और फनी अंदाज में युवराज सिंह ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देते हुए युवराज सिंह ने चहल को चूहा कहा और यह इच्छा जताई कि उनका वजन कुछ और बढ़ जाए। जानते हैं और कैसे अंदाज में चहल को मिल रही हैं जन्मदिन की बधाइयां।  

PREV
16
चूहा कह कर दी जन्मदिन की बधाई, जानें और किस अंदाज में चहल को विश कर हैं क्रिकेटर

टी20 इंटनेशनल में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय
युजवेंद्र चहल किसी भी टी20 इंटरनेशनल मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज है। चहल वनडे और टी20 इंटरनेशनल में 6-6 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल भारत की ओर से सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले वे अकेले खिलाड़ी हैं।

26

पार्टनर इन क्राइम
युजवेंद्र चहल की कुलदीप यादव के साथ सबसे घातक जोड़ी बनती है। युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के सीमित फॉर्मेट में खेलने वाले अहम गेंदबाज हैं। चहल और कुलदीप जब साथ खेलते हैं तो विपक्षी टीम पर कहर बन कर टूटते हैं। चहल को बधाई देते हुए कुलदीप यादव ने इन्हें अपना 'पार्टनर इन क्राइम' बताया है। 

36

क्या कहा शिखर धवन ने
शिखर धवन ने युजवेंद्र चहल को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर चहल के साथ अपनी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि यूं ही मजाकिया बन कर हमारा मनोरंजन करते रहो।

 

46

क्या कहा रवि शास्त्री ने
युजवेंद्र चहल को कोट रवि शास्त्री ने भी ट्विटर पर बधाई दी। उन्होंने चहल के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की। इस फोटो में चहल के हाथ में च्यूइंग गम दिख रहा है। रवि शास्त्री ने लिखा - हैप्पी बर्थडे युजी, इसे चबाते रहो और जल्दी मिलते हैं।

56

चहल को बताया प्रतिभा की ताकत
क्रिकेटर सुरेश रैना ने चहल को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा कि आप प्रतिभा की ताकत हो। आपके जन्मदिन पर यही कामना है कि आपको और भी ज्यादा विकेट मिलें। 

66

बीसीसीआई ने भी दी बधाई
बीसीसीआई ने युजी नाम से स्पेशल बर्थडे कार्ड ट्विटर पर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी। बीसीसीआई ने उनके शानदार रिकॉर्ड्स को याद करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया। युजवेंद्र चहल 52 वनडे और 42 टी20 इंटरनेशन में 146 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।  

Recommended Stories