क्या कहा रवि शास्त्री ने
युजवेंद्र चहल को कोट रवि शास्त्री ने भी ट्विटर पर बधाई दी। उन्होंने चहल के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की। इस फोटो में चहल के हाथ में च्यूइंग गम दिख रहा है। रवि शास्त्री ने लिखा - हैप्पी बर्थडे युजी, इसे चबाते रहो और जल्दी मिलते हैं।