नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट में हमेशा से ही एक से बढ़कर एक खिलाड़ी आते रहे हैं, पर हर खिलाड़ी अपनी काबीलियत के साथ न्याय नहीं कर पाया। यही कारण रहा है कि भारत को जितने स्टार खिलाड़ी मिले। गुमनाम खिलाड़ियों की सूची भी उतनी ही लंबी है। दिनेश मोंगिया भी इसी सूची में शामिल एक नाम है। वह क्रिकेटर जिसने फर्स्ट क्लास मैचों में 48.95 के औसत से 8028 रन बनाए। 27 शतक और 28 अर्धशतक भी ठोके पर भारत के लिए कुछ खास नहीं कर सके। दरअसल मोंगिया उन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने ICL में अपना जलवा दिखाया था, जिसके बाद BCCI ने उन पर बैन लगा दिया। हालांकि, 2 साल बाद बैन हट भी गया पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें माफ नहीं किया।