नई दिल्ली. साल भर पहले आज के ही दिन पुलवामा में आतंकियों ने कायराना हरकत की थी। इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। शहीद जवानों के बच्चों को वीरेन्द्र सहवाग स्कूल में दाखिला दिया गया और इटरनेशनल लेवल की सुविधाओं में पढ़ने का मौका मिल रहा है। टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने हमले के साल भर बाद जवानों को याद किया और यह भी बताया कि उनके बच्चे स्कूल में क्या कर रहे हैं। वीरू ने सभी बच्चों की फोटो भी शेयर की है। कोई क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहता है तो कोई पेंटिंग और कला के कामों में रुचि ले रहा है।