डेब्यू करते ही मैन ऑफ द सीरीज बना था ये क्रिकेटर, अब जी रहा गुमनाम Life
नई दिल्ली. अपनी पहली सीरीज में ही मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हासिल करने वाले विजय भारद्वाज अब गुमनामी का जावन जीने पर मजबूर हैं। कभी इस ऑलराउंर को भारत का फ्यूचर स्टार कहा जाता था, पर कमर की चोट के बाद अचानक ही उनका करियर खत्म हो गया। भारद्वाज ने वापसी की भरपूर कोशिश की और सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत के लिए मैच भी खेले पर उनका पुराना जादू वापस नहीं आ सका और इस प्रतिभाशाली ऑलराउंडर के करियर का अंत हो गया। मौजूदा समय में विजय ओमान की राष्ट्रीय टीम के फील्डिंग कोच हैं।