विराट कोहली के शरीर पर बने हैं कई टैटू, बड़े-बड़े प्रशंसकों को भी नहीं मालूम होगा '175' का मतलब

Published : Nov 05, 2019, 03:13 PM ISTUpdated : Nov 05, 2019, 03:22 PM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान और आक्रामक क्रिकेटर विराट कोहली का आज जन्मदिन है। 5 नवंबर को 1988 जन्में कोहली को टैटू किंग भी कहा जाता है। उनके पूरे शरीर पर कई तरह के टैटू बने हुए हैं जिनका मतलब अलग-अलग है। इसमें से कुछ उनकी जिंदगी की कहानी कहते हैं। कोहली कमाल के बल्लेबाज हैं साथ ही हैंडसम हंक भी हैं। कोहली फिटनेस और सिक्स पैक एब्स पर करोड़ों लड़कियां फिदा रहती हैं। कोहली का कमाल पर मैदान में ही नहीं है वह दिलों पर भी राज करते हैं। अपने लुक्स, ड्रेसिंग स्टाइल और अपने फ़ैशन सेन्स की वजह से भी यूथ आइकन हैं। उनकी बॉडी पर बने टैटूज को देख हर कोई हैरान रह जाता है। कोहली के इन्ही टैटू के बारे में हम आपको बताने वाले हैं............

PREV
111
विराट कोहली के शरीर पर बने हैं कई टैटू, बड़े-बड़े प्रशंसकों को भी नहीं मालूम होगा '175' का मतलब
विराट कोहली ने अपनी बांह पर पीछे की ओर अपने पिता का नाम गुदवाया हुआ है। विराट के पिता का नाम प्रेम कोहली है।
211
2008 में कोहली ने वन डे इंटर नैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। कोहली भारत की ओर से वन डे में आने वाले 175वें खिलाड़ी बने। इसलिए उनकी वन डे कैप का नंबर भी 175 है। कोहली ने इसे अपनी बांह पर टैटू बनवा लिया।
311
इस टैटू में है एक सामुराई योद्धा जैसे विराट होते हैं फ़ील्ड पर एक योद्धा की तरह।
411
ये टैटू है विराट ने अपनी मां के नाम का गुदवाया हुआ है। विराट की मां का नाम है सरोज।
511
ये है ट्राइबल टैटू है जो आक्रामकता का प्रतीक है। कौन नहीं जानका कि विराट मैदान में खेलते समय कितने आक्रामक रहते हैं। बाकी कप्तान होने के नाते उनका एंगर भी किसी से छिपा नहीं है।
611
कोहली के बाएं बाजू के कंधे पर बना ‘गॉड्स आई’ ये इंसान की सतर्कता और चौकस रखने का सिंबल है।
711
तीन साल बाद विराट टेस्ट क्रिकेट में आए। 2011 में जब विराट टेस्ट क्रिकेट में आए तो वो 269वें खिलाड़ी थे। अपने करियर से जुड़े इस पल को भी कोहली ने टैटू में गुदवा लिया।
811
विराट शिव भगवान के भक्त हैं। यहां इस टैटू में साधना में बैठे शिव हैं।
911
विराट ने अपनी राशि स्कॉर्पियो को भी बॉडी पर टैटू के रूप में गुदवाया हुआ है।
1011
ये है शांति और शक्ति का प्रतीक मॉनेस्ट्री टैटू है।
1111
इस टैटू का मतलब ब्रह्माण्ड है। जो एक आंख की तरह दिखता है। विराट की बॉडी पर बने ये सभी टैटू उनकी फिटनेस और ग्लैमर में चांर चांद लगा देते हैं। इस साल विराट ने अपना जन्मदिन पत्नी अनुष्का के साथ भूटान में मनाया है।

Recommended Stories