Published : Apr 01, 2020, 02:49 PM ISTUpdated : Apr 01, 2020, 03:01 PM IST
नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली लगभग पिछले 2 हफ्तों से घर के अंदर कैद हैं। साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज कैंसिल होने के बाद से विराट घर पर ही हैं। यह सीरीज कैंसिल होने के कुछ दिन बाद ही पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया और विराट सहित देश के अधिकतर लोग अपने घर के अंदर रहने पर मजबूर हैं। इस दौरान भारतीय कप्तान लगातार लोगों से घर के अंदर रहने की अपील कर रहे हैं और वो खुद भी पत्नी अनुष्का के साथ घर के अंदर ही समय बिता रहे हैं। कोहली के स्टार बनने के बाद यह पहला मौका है, जब वो इतने लंबे समय तक घर में रहे हैं। कोहली के घर की कीमत करोड़ों में है और यह अंदर से भी काफी खूबसूरत दिखता है। हम आपको उनके घर की 10 बेहद खूबसूरत तस्वीरें दिखा रहे हैं।