स्पोर्ट्स डेस्क : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को हाल ही में उनकी बेटी वामिका के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जिसमें अनुष्का (Anushka Shrama) अपनी बेटी को गोद में लिए आगे-आगे चल रही है, तो वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) पूरा सामान लिए हुए उनके पीछे-पीछे चलते नजर आ रहे हैं, जिसमें बेटी को सुलाने के कॉट से लेकर भारी-भरकम बैग तक उन्होंने अपने कंधे पर टांग रखे है। कहते है ना बच्चा होने के बाद पूरी लाइफ बदल जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ कोहली के साथ भी। आइए आपको दिखाते हैं ऐसी 10 फोटोज जिसे देखकर आप समझ जाएंगे की पहले वाले विराट कोहली और अब वाले में क्या फर्क आ गया है....
11जनवरी 2021 को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पेरेंट्स बने हैं। बेटी के जन्म के बाद दोनों की लाइफ काफी चेंज हो गई है।
210
अनुष्का फिलहाल अपने एक्टिंग करियर से ब्रेक लेकर मदरहुड एंजॉय कर रही हैं, तो वहीं विराट खेल के साथ-साथ अपने परिवार पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं।
310
वामिका ढाई महीने में ही अपने पिता के साथ क्रिकेट टूर पर है। हालांकि अनुष्का और वामिका अभी तक टीम इंडिया को चीयर करने के लिए स्टेडियम में कभी नहीं आई है।
410
पिता बनने के बाद कोहली के व्यवहार और उनकी लाइफस्टाइल में कितना फर्क आ गया है, ये आप इस तस्वीर में साफ देख सकते हैं।
510
अनुष्का की प्रेग्नेंसी की खबर आने के बाद से ही कोहली लगातार उनका ख्याल रख रहे हैं। कुछ समय उन्हें जरूर अपने बीवी-बच्ची से दूर रहना पड़ा था, लेकिन पिछले कुछ समय से तीनों साथ है।
610
हाल ही में 11 मार्च को उन्होंने अपनी बेटी का सेकेंड मंथ बर्थडे सेलीब्रेट किया था। जिसमें कोहली अपनी वाइफ को चूमते नजर आ रहे थे। वहीं, दूसरी फोटो कुछ साल पहले एक एड शूट के दौरान की है।
710
क्रिस गेल के साथ डांस करती कोहली की ये फोटो उस समय की है, जब गेल आरसीबी का हिस्सा था। दोनों का डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
810
कोहली अक्सर अपनी टीम के साथ मौज-मस्ती करते नजर आते हैं। इस फोटो में वीरेंद्र सहवाग और आशीष नेहरा के साथ वह हंसते हुए दिख रहे हैं।
910
इस फोटो में एक तरफ विराट चारों तरफ लड़कियों से घिरे हुए है और दूसरी तरफ अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं।
1010
इस फोटो में उर्वशी रौतेला और एक अन्य सेलिब्रिटी विराट कोहली के स्टैच्यू को गले लगाती नजर आ रही हैं।