विराट कोहली ने साथी खिलाड़ियों के साथ पोस्ट की फनी फोटो, धोनी से लेकर आलिया तक सब का बना मजाक

नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की फनी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में लोग जमकर मीम्स भी बना रहे हैं और मजे ले रहे हैं। कोहली ने इस फोटो में अजीब सी शक्ल बना रखी है। उनके साथ मोहम्मद शमी और पृथ्वी शॉ भी फोटो में हैं और इन दोनों खिलाड़ियों ने भी कुछ ऐसी ही शक्ल बना रखी है। कोहली ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा। नया पोस्ट, सुंदर दोस्त। इसके बाद से ही यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने भारतीय कप्तान के जमकर मजे लिए। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2020 11:39 AM IST / Updated: Feb 16 2020, 05:10 PM IST
110
विराट कोहली ने साथी खिलाड़ियों के साथ पोस्ट की फनी फोटो, धोनी से लेकर आलिया तक सब का बना मजाक
एक यूजर ने विराट के साथ दूसरी लड़की की ऐसी ही फोटो शेयर करते हुए लिखा। "हो जाए मुकाबला।"
210
वहीं दूसरे यूजर को यह फोटो देखकर गुस्सा आ गया। उसने GIF फोटो शेयर किया जिसमें डिलीट।
310
एक अन्य यूजर ने लड़कियों के साथ इस फोटो को जोड़ते हुए विराट के साथ शमी और पृथ्वी के भी मजे ले लिए।
410
विराट ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा था। नया पोस्ट सुंदर दोस्त। इससे पहले भी कोहली साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए फोटो पोस्ट कर चुके हैं।
510
वहीं एक यूजर ने इस फोटो के बीच में फोटोशॉप के जरिए हिंदुस्तानी भाऊ का फोटो लगा दिया। उन्होंने भी इस फोटो में अजीब शक्ल बना रखी है।
610
एक और यूजर ने लड़कियो और लड़को के बीच तुलना करते हुए विराट की यह फोटो शेयर की। इस फोटो में एक तरफ आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेस हैं तो दूसरी तरफ कोहली और शमी की मजेदार फोटो है।
710
एक यूजर को इस फोटो को देखकर धोनी की याद आ गई और उन्होंने थर्ड अंपायर से इस फोटो को लेकर रिव्यू मांग लिया।
810
भाई पहन के रिस्ते पर भी इस फोटो को लेकर मीम्स बन गए। लोगों ने याद किया कि कैसे उनकी बहन के हाथ का खाना खाकर वो भी ऐसी ही शक्ल बनाते हैं।
910
विराट के एक फैन को यह फोटो इतनी पसंद आई की उसने परेश रावल की फोटो शेयर करते हुए लिखा। इसे तो लाइक करना पड़ेगा।
1010
वहीं एक और यूजर ने कुछ ऐसी ही शक्ल के साथ जॉनी की फोटो शेयर की और लिखा दोनों काफी हद तक एक जैसी हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos