PHOTOS: रातो-रात कोहली की बहन की तस्वीरों से मच गया था तहलका, बड़ी बहन से ऐसी है विराट की बॉन्डिंग

स्पोर्ट डेस्क. Virat Kohli Sister Bhavna Degra Beautiful Pictures: भारतीय क्रिकेट विराट कोहली (Virat Kohli) हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उनकी पत्नी  अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)  बॉलीवुड अभिनेत्री हैं ऐसे में दोनों को औऱ भी ज्यादा लाइमट-लाइट मिलती है। इसके अलावा हाल फिलहाल में एक इंटरव्यू में विराट अपनी मां सरोज कोहली (Virat Kohli Mother) को भी पुराने मजेदार किस्से याद करके चर्चा में ले आए थे। कोहली का परिवार भी खासा सुर्खियों में रहता है। इस बीच जल्द ही पूरे देश में रक्षाबंधन (RakshaBandhan) का त्यौहार मनाया जाएगा। तो विराट कोहली की बहन (Virat Kohli Sister) का जिक्र होना भी लाजिमी है। विरोट कोहली की बहन विरुष्का (Virushka) की शादी के समय सोशल मीडिया पर छाई रही थीं।

 

आज हम आपको रक्षाबंधन के इस मौके पर विराट कोहली और उनकी बहन के बीच बॉन्डिंग के बारे में बता रहे हैं-  

Asianet News Hindi | Published : Jul 26, 2020 7:51 AM IST / Updated: Jul 26 2020, 01:41 PM IST
111
PHOTOS:  रातो-रात कोहली की बहन की तस्वीरों से मच गया था तहलका, बड़ी बहन से ऐसी है विराट की बॉन्डिंग

विराट कोहली अपनी फैमिली के सबसे छोटे मेंबर हैं। उनकी एक बड़ी बहन भावना और एक बड़ा भाई विकास कोहली है। विराट खासतौर पर अपनी बहन और मां सरोज कोहली के सबसे ज्यादा करीब है। 

211

टीनएज में विराट के पिता प्रेमनाथ कोहली की डेथ हो गई थी। इटली के टस्कनी में हुई विराट की ग्रैंड वेडिंग में कोहली की पूरी फैमिली भी एन्जॉय करती नजर आई। इसमें उनकी बड़ी बहन के साथ उनके हंसी-खुशी के पल भी सुर्खियों में रहे। 

311

विराट की बहन किसी फिल्मी अभिनेत्री से कम नहीं लगती हैं। विराट कोहली की शादी में विराट-अनुष्का के अलावा एक और शख्स लाइमलाइट में रहा वो कोई और नहीं विराट कोहली की बहन थी। 

 

411

विराट की शादी के दौरान विराट कोहली की बहन की कई फोटोज़ सामने आई थीं। ये तस्वीरें देख लोगों तरीफें करते नहीं थके। 

511

विराट कोहली की बहन का नाम भावना ढींगरा हैं और आपको बता दें कि भावना की शादी साल 2002 में संजय ढींगरा के साथ हो चुकी हैं। संजय एक बिजनेसमैन हैं और दोनों के 2 बच्चे भी हैं।

611

सोशल मीडिया पर भावना की तस्वीरे छाई रहती हैं जिनको लोग खूब पसंद कर रहे हैं। खूबसूरती के मामले में भावना अपनी भाभी अनुष्का से किसी भी मायने में कम नहीं हैं।

711

 इंस्‍टाग्राम पर अकाउंट उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई है। वो अक्‍सर कोहली और अपने परिवार की तस्‍वीरें पोस्‍ट करती रहती हैं।
 

811

भावना के आयुष और महक नाम के दो प्‍यारे बच्‍चे हैं। महक को पेन्टिंग का काफी शौक है और अक्‍सर भावना अपनी बेटी की बनाई पेंटिंग शेयर करती हैं।

911

भावना अक्‍सर ही लाइम लाइट से दूर रहती हैं। अपने छोटे भाई विराट की शादी में भी वह हर समय उनके साथ मौजूद थीं, मगर फिर भी कैमरे से अक्‍सर दूर ही रहीं।

 

 

1011

भावना अपने भाई के काफी करीब हैं और अक्‍सर उनकी मैच की तस्‍वीरें शेयर करती रहती हैं। विराट भी बड़ी बहन को अपनी प्रेरणा मानते हैं। 

1111

सभी तस्वीरें विराट कोहली और भावना ढींगरा के सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos