विराट से लेकर सिराज तक जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान इन खिलाड़ियों पर कंगारुओं ने किया जुबानी हमला

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले गए बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज (border gavaskar trophy) में भारतीय टीम ने एतिहासिक जीत हासिल की है। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए इस टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की इस जमीन पर भारत के साथ पूरी सीरीज में क्या-क्या हुआ इसे भूल पाना मुश्किल है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान इंडियन क्रिकेटर्स को नस्लभेदी टिप्पणी के साथ ही कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसके बाद भी भारतीय टीम ने अपने मनोबल को गिरने नहीं दिया और अपनी जीत से कंगारुओं को मुंह तोड़ जवाब दिया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2021 11:14 AM IST
18
विराट से लेकर सिराज तक जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान इन खिलाड़ियों पर कंगारुओं ने किया जुबानी हमला

ब्रिस्बेन का गाबा मैदान जहां आज भारतीय टीम के खिलाड़ी सिर ऊंचा करके अपने देश का झंडा फहरा रहे थे। वहीं, वो आलोचक जो लगातार उनकी आलोचना कर रहे थे, वो सिर झुकाकर खड़े थे।

28

यही वो मैदान था जहां ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने सारी हदें पार करते हुए भारतीय खिलाड़ियों को अपशब्द तक कहें। इतना ही नहीं नस्लभेदी टिप्पणी भी की। 

38

ब्रिस्बेन (Brisbane) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी की थी। टेस्ट मैच के पहले दिन कुछ दर्शकों ने भारतीय टीम के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गाली दी। जब दोनों खिलाड़ी बाउंड्री पर फिल्डिंग कर रहे थे, तब क्राउड ने उन्हें अपमानजनक शब्द कहें।

48

इस मैच के दौरान उन्हें ग्रब्ज (कीड़े) जैसी गालियां तक दी गई, लेकिन सिराज ने अपना मनोबल गिरने नहीं दिया और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाकर इतिहास रचा।

58

इसके पहले सिडनी टेस्ट के दौरान भारतीय बॉलर मोहम्मद सिराज पर दर्शकों ने नस्लभेदी टिप्पणी की थी। हालांकि सिराज की शिकायत के बाद पुलिस ने 6 दर्शकों को बाहर निकाल दिया। बाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस घटना पर टीम इंडिया से माफी मांगी थी।

68

इतना ही नहीं चौथा टेस्ट खेलने के लिए जब भारतीय टीम ब्रिस्बेन पहुंची, तो होटल में खिलाड़ियों को बेसिक सुविधाएं भी नहीं दी गई। जिस होटल में प्लेयर्स रुके थे वहां उन पर कई सारी पाबंदियां लगाई गई थी, उन्हें स्वीमिंग पूल के इस्तेमाल की इजाजत भी नहीं दी गई।

78

रोहित शर्मा समेत टीम के 5 खिलाड़ियों पर रेस्त्रां में खाना खाते समय कोरोना नियम तोड़ने का आरोप लगा था।

88

साथ ही विराट कोहली और हार्दिक पंड्या को लेकर भी कहा गया था कि वह बिना मास्क लगाए स्टोर में जा रहे थे और लोगों से मिल रहे थे। हालांकि बाद में स्टोर ओनर ने खुद दोनों खिलाड़ियों का सपोर्ट किया था और कहा था कि विराट और पंड्या ने पूरे नियमों का पालन किया है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos