बचपन से इस गंभीर बीमारी से जूझ रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, फील्डिंग के वक्त आज भी होती है समस्या

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) 5 अक्टूबर को अपना 22वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस युवा खिलाड़ी ने बहुत कम समय में भारतीय टीम में अपनी अलग जगह बना ली। हालांकि, उंगली में चोट के चलते वह आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे चरण और टी-20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) नहीं खेल पा रहे हैं। लेकिन पिछले साल गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन पारी खेली थी। आइए आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं, उनसे जुड़ा एक ऐसा सच जो कम ही लोग जानते हैं, लेकिन इस कमी को कभी भी वॉशिंगटन सुंदर ने अपने खेल के आड़े नहीं आने दिया...

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2021 8:03 AM IST / Updated: Oct 05 2021, 03:55 PM IST
19
बचपन से इस गंभीर बीमारी से जूझ रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, फील्डिंग के वक्त आज भी होती है समस्या

वॉशिंगटन सुंदर का जन्म 5 अक्टूबर 1999 को तमिलनाडु में हुआ था। वह एक लेफ्ट हैंड बैट्समैन और राइट हैंड ऑफ स्पिनर है। अपने दोनों हाथों का इस्तेमाल वह क्रिकेट में बखूबी करते हैं।
(photo Source- Instagram)

29

उन्होंने 6 अक्टूबर 2016 को रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद 13 दिसंबर 2017 को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहला t20 मैच खेला था। उसी साल उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 13 दिसंबर को अपना वनडे डेब्यू भी किया था।
(photo Source- getty)

39

हालांकि, वॉशिंगटन का क्रिकेटर बनने का सपना इतनी आसानी से पूरा नहीं हुआ, क्योंकि जब वह सिर्फ 4 साल के थे, तो उनके परिवार को पता चला कि उन्हें एक कान से सुनाई नहीं देता है। सालों तक उनका इलाज चला लेकिन आज भी वह इस समस्या से जूझ रहे हैं।
(photo Source- Instagram)

49

हालांकि, सुंदर ने अपनी इस कमी को कभी भी अपने क्रिकेट के आड़े नहीं आने दिया और कई सारी कठिनाइयों के बाद भी उन्होंने क्रिकेट में आगे बढ़ने का निर्णय लिया और भारतीय टीम के साथ-साथ आईपीएल में भी अपनी एक अलग जगह बनाई।
(photo Source- getty)
 

59

अपनी इस कमी के बारे में सुंदर कहते हैं, 'मुझे मालूम है कि फील्डिंग के दौरान साथी खिलाड़ियों को उनसे कॉर्डिनेट करने में दिक्कत होती है लेकिन मेरे साथियों ने कभी इसके चलते मुझसे शिकायत नहीं की है। वो मुझे मेरी कमजोरी को लेकर कभी कुछ नहीं कहते हैं।'
(photo Source- getty)
 

69

वॉशिंगटन सुंदर आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला करते हैं, लेकिन उंगली में चोट के चलते वह इस बार आईपीएल के दूसरे चरण के लिए टीम के साथ यूएई में नहीं हैं।
(photo Source- Instagram)

79

इसी महीने 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी वाशिंगटन सुंदर को जगह नहीं मिली है। उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि अगर सुंदर सही होते तो वह टीम में उन्हें जरूर मौका देते।
(photo Source- Instagram)

89

वॉशिंगटन सुंदर के अब तक के क्रिकेट करियर की बात करें तो, उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 265 रन और 6 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही एक वनडे मैच में 1 विकेट और 31 की 20 मैचों में 47 रन और 25 विकेट चटकाए है।
(photo Source- getty)
 

99

2017 से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले वॉशिंगटन सुंदर ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए मैच खेले हैं। 42 आईपीएल मैचों में उनके नाम 27 विकेट और 217 रन है।
(photo Source- getty)

ये भी पढ़ें- पंजाब किंग से बाहर जाने के बाद हाथों में जाम लिए शर्टलेस होकर इस तरह इंजॉय करते नजर आए ये धाकड़ बल्लेबाज

हाथ जोड़ पापा की जीत के लिए दुआ करती नजर आईं क्यूट जीवा, धोनी की बीवी के चेहरे पर दिखी उदासी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos