पंड्या से लेकर गब्बर तक दीवाली में क्या कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी

मुंबई. भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों को हर साल दिवाली अपने परिवार के साथ मनाने को नहीं मिलती। ये सितारे कभी धमाकेदार जीत के साथ फैंस को दिवाली गिफ्ट देते हैं तो कभी प्रैक्टिस सेशन में टीम के खिलाड़ियों के साथ पसीना बहा रहे होते हैं, पर इस साल भारतीय क्रिकेटरों को भी बिजी शेड्यूल से राहत मिली है और टीम के स्टार खिलाड़ी अपने परिवार के साथ दिवाली मना रहे हैं। दिवाली के मौके पर टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पत्नी ऱादिका के साथ शॉपिंग पर निकले तो हार्दिक ने अपने पालतू कुत्ते के साथ फोटो शेयर की। शिखर धवन ने भी अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी। हम आपको दिखा रहे हैं कि भारत के ये स्टार खिलाड़ी कैसे दिवाली मना रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 27, 2019 8:28 AM IST
15
पंड्या से लेकर गब्बर तक दीवाली में क्या कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने पसंदीदा पेट के साथ फोटो शेयर की। हार्दिक ने लिखा कि दिवाली के मौके पर अपने (Furry) रोएंदार दोस्तों को करीब रखें।
25
टीम इंडिया के टेस्ट वाइस कैप्टन अंजिक्य रहाणे ने पत्नी ऱाधिका के साथ फोटो शेयर की। रहाणे ने लिखा "राधिका के साथ दिवाली की शॉपिंग, घर में आए नए मेहमान के लिए कुछ खास चीजें खरीदनी है।
35
क्रकिट के मैदान पर रोजाना नए कारनामें करने वाले गब्बर ने बहुत ही सालीन अंदाज में अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी। धवन ने ट्विटर पर दीपक के फोटो शेयर करते हुए लिखा "दीवाली की खुशी और भावना आपको और आपके परिवार को प्रकाश, शांति, समृद्धि और खुशी दें। आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएँ #HappyDiwali"
45
टीम इंडिया की नई दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने पत्नी और बेटी के साथ दिवाली की फोटो शेयर करते हुए फैंस को दिवाली की शुबकामनाएं दी। पुजार ने लिखा कि इस त्यौहार पर दोस्तों और परिवार के साथ बिताए गए अच्छे समय की कीमती यादों को संजोते हैं। #HappyDiwali
55
टीम इंडिया के औपनर मयंक अग्रवाल ने भी परिवार के साथ फोटो शेयर करते हुए सभी को दिवाली की शुबकामनाएं दी। मयंक ने लिखा कि सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं, इस दिवाली ढेर सारी खुशियां और समृद्धि लाएं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos