जब क्रिकेट के मैदान में होना पड़ा खिलाड़ी को बेइज्जत, जीत से पहले ही मनाने लगे जश्न, लेकिन हाथ लगी करारी हार

स्पोर्ट्स डेस्क । कहते हैं क्रिकेट महान अनिश्चितताओं का खेल है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बार ऐसा हुआ है जब जीते हुए मैच को विपक्षी टीम ने छीन लिया। जी हां, आज हम बात कर रहे हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जानने वाले हैं, जिन्हें जीत का जश्न जल्दी मनाकर बाद में करारी हार का सामना करना पड़ा और अपनी इस जल्दबाजी के कारण बेइज्जत होना पड़ा। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 25, 2020 10:37 AM IST / Updated: Aug 25 2020, 04:51 PM IST

15
जब क्रिकेट के मैदान में होना पड़ा खिलाड़ी को बेइज्जत, जीत से पहले ही मनाने लगे जश्न, लेकिन हाथ लगी करारी हार

1999 विश्वकप की सुपर सिक्स स्टेज के मैच के हीरो रहे हर्शल गिब्स ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ का एक आसान कैच छोड़ दिया था, जब वह 56 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। दरअसल कैच को पकड़ने की जगह उन्होंने उत्सुकता में गेंद हवा में उछाल दिया था। गेंद को छोड़ने से पहले गिब्स पूरे नियंत्रण में नहीं थे, जिसके चलते उस कैच को मान्य नहीं किया गया और वॉ आउट नहीं हुए। वॉ ने इसके बाद मैच में 110 गेंदों पर 120 रनों की पारी खेली।

25


2016 के एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच के दौरान मुशफिकुर रहीम का जीत से पहले जश्न मनाना आज भी बांग्लादेश के सबसे बुरे सपनों में से एक हैं। तीन गेंदों में 2 रनों की जरुरत तक पहुंचा था। हालांकि इसके बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों का ओवर कॉन्फिडेंस साफ नजर आ रहा था, जिसके बाद अगली तीन गेंदों पर तीन विकेट गिरे और रहीम का जश्न एक तरह से मातम में बदल गया। मैच में अंतिम गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी द्वारा किया गया रनआउट आज भी फैंस को याद हैं।

35


2009 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ के मैच के दौरान सुरेश रैना अपने शतक के काफी करीब थे। मैच में जब 94 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने एक शानदार शॉट लगाया। देखने में एक छक्के की तरह लग रहा था। ऐसे में सुरेश रैना ने अपने शतक का जश्न मनाना शुरू कर दिया। लेकिन, बाद में अंपायर के इशारे से उन्हें पता चला की यह सिर्फ चौका था। रैना के शतक के 2 रन अब भी कम थे और अगली ही गेंद पर वह आउट हो गए।

45


2019 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ मैच के दौरान अंतिम ओवर में रविचंद्रन अश्विन का जश्न मातम में बदल गया जब कर्नाटक ने मात्र एक रन से मैच में जीत दर्ज की। मैच के अंतिम ओवर में तमिलनाडुं को जीत के लिए 13 रनों की जरुरत थी। ओवर की शुरुआत अश्विन ने दो चौकों के साथ की, जिसके बाद से ही उन्होंने जश्न मनाना शुरू कर दिया। अंतिम चार गेंदों पर सिर्फ 5 रनों की जरुरत थी लेकिन, टीम को जीत के लिए अंतिम गेंद पर तीन रनों की जरुरत थी लेकिन मुरुगन अश्विन सिर्फ एक ही रन बना सके जबकि रविचंद्रन अश्विन क्रीज के दूसरी तरफ ही खड़े रह गए।

55


2017 में साउथ अफ्रीका के साथ कैपटाउन में वनडे मैच के दौरान श्रीलंका के असेला गुणरत्ने ने जीत के जश्न में स्टंप्स उखाड़ दिए थे। लेकिन, जब उन्हें सच्चाई पता चली तो यह उनके लिए शर्मनाक था। बाद में साथी खिलाड़ी ने उन्हें बताया, अभी एक रन बनाना बाकी हैं। हालांकि अगली गेंद पर यह रन बनाकर श्रीलंका ने यह मैच जीत लिया। लेकिन गुणरत्ने की इस हरकत के लिए मैच को याद किया जाता हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos