1999 विश्वकप की सुपर सिक्स स्टेज के मैच के हीरो रहे हर्शल गिब्स ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ का एक आसान कैच छोड़ दिया था, जब वह 56 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। दरअसल कैच को पकड़ने की जगह उन्होंने उत्सुकता में गेंद हवा में उछाल दिया था। गेंद को छोड़ने से पहले गिब्स पूरे नियंत्रण में नहीं थे, जिसके चलते उस कैच को मान्य नहीं किया गया और वॉ आउट नहीं हुए। वॉ ने इसके बाद मैच में 110 गेंदों पर 120 रनों की पारी खेली।