स्पोर्ट्स डेस्क : बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिंकअप और ब्रेकअप की खबरें आए दिन आती रहती हैं। लेकिन इन दिनों जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में रिश्ता बना हुआ है वह है बॉलीवुड एक्टर सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष रहे ललित मोदी (Lalit Modi) का। गुरुवार को ही ललित मोदी ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया और मिस यूनिवर्स के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 59 साल के ललित मोदी की 29 साल की एक बेटी भी है। जिसकी इसी साल एक फॉरेनर लड़के से शादी हुई है। तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी (Aliya Modi) की खूबसूरत वेडिंग तस्वीरें...
ललित मोदी की पहली शादी 1991 में मीनल नाम की लड़की से हुई थी, जो उनकी मां की सहेली थी। इस शादी से उन्हें 2 बच्चे पैदा हुए उनके बेटे का नाम रुचिर है वही उनकी बेटी आलिया है।
211
आलिया ललित और मीनल की बड़ी बेटी है। जिसका जन्म 9 मार्च 1993 को हुआ था। 29 साल की आलिया ने इसी साल मई में अपने बॉयफ्रेंड
ब्रेट कार्लसन के साथ सात फेरे लिए है।
311
दोनों की शादी की तस्वीरें खुद ललित मोदी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। इसमें उनकी खूबसूरत बेटी दामाद नजर आ रहे हैं।
411
बेटी की शादी में ललित मोदी भी खूब इंजॉय करते नजर आए थे। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए वाइट कलर की शेरवानी पहने ललित मोदी अपनी बेटी के लिए स्पीच दे रहे हैं।
511
सफेद रंग के ऑफ शोल्डर ब्लाउज और लहंगे में ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी बेहद ही खूबसूरत लग रही है। उनकी ये तस्वीरें खूब वायरल हुई थी।
611
यह देखिए ललित मोदी की हैप्पी फैमिली... इसमें आलिया के साथ उनके भाई रुचिर और उनकी पहली बीवी की पहली बेटी करीम भी नजर आ रही है। बता दें कि शादी के बाद ललित ने अपनी बीवी की पहली औलाद को गोद ले लिया था।
711
यह है आलिया मोदी और रुचिर मोदी। दोनों भाई बहन इस तस्वीर में बेहद ही प्यारे लग रहे हैं। यह मोमेंट किसी भी भाई बहन के लिए बहुत स्पेशल होता है।
811
यह है आलिया मोदी और रुचिर मोदी। दोनों भाई बहन इस तस्वीर में बेहद ही प्यारे लग रहे हैं। यह मोमेंट किसी भी भाई बहन के लिए बहुत स्पेशल होता है।
911
आलिया की शादी की यह तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी। जिसमें उनके हस्बैंड ब्रेट कार्लसन उन्हें लिप किस करते हुए नजर आ रहे हैं।
1011
आलिया की शादी की यह तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी। जिसमें उनके हस्बैंड ब्रेट कार्लसन उन्हें लिप किस करते हुए नजर आ रहे हैं।
1111
अब बेटी की शादी के कुछ महीनों बाद ही उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खुलासा कर दिया कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं। बता दें कि सुष्मिता सेन अपनी वेब सीरीज आर्या को लेकर खूब चर्चा में रही हैं।