हाल ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में मिताली ने एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया और दुनिया के दिग्गज श्रीलंकाई क्रिकेट सनथ जयसूर्या को भी पीछे छोड़ दिया है। जी हां, मिताली सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे लंबे क्रिकेट करियर वाली खिलाड़ी बन गई है। उनका वनडे करियर 21 साल और 254 दिन का है। वहीं, इस लिस्ट में मिताली से ऊपर टॉप पर सचिन है, जिनका वनडे करियर 22 साल 91 दिनों का था। मिताली और सचिन के बाद तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या है, जिनका करियर 21 साल 184 दिनों का था।