गंभीर के आउट होने के समय भारत को 52 गेंद में 52 रन चाहिए थे, फिर धोनी के साथ मैदान पर आए सिक्सर किंग युवराज सिंह। दोनों ने अपनी टीम के लिए विनिंग पारी खेली। युवी ने 24 गेंदों पर 21 रन बनाए और नाबाद लौटे। वहीं, धोनी ने 79 गेंदों में 91 रन तो बनाए साथ ही विनिंग सिक्सर मारकर सबके दिलों को जीत लिया।