किस बात पर रोज बालकनी से कूदकर जान देने की सोचता था वर्ल्ड कप का ये चैम्पियन? क्रिकेटर का खुलासा

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के खुलासे से उनके फैंस हैरान हैं। क्रिकेटर ने पहली बार बताया है कि एक समय वो अपनी जान देने के बारे में वो ऐसा हर रोज सोचते थे और उन्हें लगता था कि बस दौड़कर जाऊं और बालकनी से कूदकर अपनी जान दे दूं। 2011 में विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे रॉबिन ने अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर का खुलासा किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 5, 2020 5:56 AM IST / Updated: Jun 05 2020, 02:37 PM IST
17
किस बात पर रोज बालकनी से कूदकर जान देने की सोचता था वर्ल्ड कप का ये चैम्पियन? क्रिकेटर का खुलासा

उथप्पा ने रॉयल राजस्थान फाउंडेशन के लाइव सेशन "माइंड, बॉडी एंड सोल" में पहली बार कहा, 2009 से 2011 के बीच मुझे रोज इसका सामना करना पड़ता था। क्रिकेटर के मुताबिक, "मैं उन दिनों में अक्सर यही सोचता रहता था कि मैं दौड़कर जाऊं और बालकनी से कूद जाऊं। मगर किसी चीज ने मुझे रोके रखा।" 

27

उथप्पा ने माना कि वो बेहद बुरे डिप्रेशन में चले गए थे। और जब क्रिकेट मैच नहीं होते थे (यानी ऑफ सीजन में) तब उनकी दिक्कत बहुत ज्यादा बढ़ जाती थी। 

37

क्रिकेटर ने कहा, "मैं सोचता था कि इस दिन कैसे रहूंगा और अगला दिन कैसा होगा, मेरे जीवन में क्या हो रहा है और मैं किस दिशा में आगे जा रहा हूं।" मगर क्रिकेट ने ही इन बातों को उनके जेहन से बाहर निकाला। 

47

उथप्पा के मुताबिक भारी डिप्रेशन के इसी दौर में उन्होंने डायरी लिखना शुरू किया। उन्होंने इस मुश्किल से निकलने के लिए लोगों की मदद भी ली। क्रिकेटर ने यह भी कहा, "दरअसल, मैं बहुत मेहनत कर रहा था, मगर रन नहीं बना पा रहा था। मैं यह बिल्कुल मानने को तैयार नहीं था कि मुझे कोई मानसिक परेशानी है।" उथप्पा ने करीब दो साल तक इस परेशानी का सामना किया। 

57

लेकिन क्रिकेटर जल्द ही इस मुश्किल से निकलने में कामयाब हुआ। बताने की जरूरत नहीं है कि 2014-15 के रणजी सत्र में उन्होंने सबसे रन भी बनाए। हालांकि उथप्पा नेशनल टीम से बाहर हैं, मगर आईपीएल समेत घरेलू क्रिकेट में वो काफी अच्छा कर रहे हैं। फिलहाल उथप्पा आईपीएल में राजस्थान रॉयल का हिस्सा हैं। 

67

राजस्थान रॉयल्स ने उथप्पा को 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले दिनों एक बातचीत में उन्होंने करियर के अहम मोड़ पर बैटिंग तकनीकी में बदलाव को लेकर कहा था कि इससे उनकी लय बिगड़ गई। उथप्पा 2007 की टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी अहम हिस्सा थे। 

77


रॉबिन उथप्पा 46 वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos