इस कारण ऑस्ट्रेलिया से पिछड़ी टीम इंडिया, आईसीसी के नए नियम से हुआ बड़ा नुकसान

स्पोर्ट्स डेस्क : बस कुछ ही दिनों में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज (india-australia series) की शुरुआत होने वाली है। लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। परिषद ने कोरोना महामारी के कारण प्वाइंट सिस्टम में बदलाव की घोषणा की है। अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की रैंकिंग अंकों के प्रतिशत के आधार पर की जाएगी। इससे ऑस्ट्रेलिया टीम को फायदा हुआ और वह टेस्ट टीमों में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, भारतीय टीम को इससे नुकसान हुआ है और वह दूसरे स्थान पर आ गई है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2020 3:55 AM IST / Updated: Nov 20 2020, 09:32 AM IST

18
इस कारण ऑस्ट्रेलिया से पिछड़ी टीम इंडिया, आईसीसी के नए नियम से हुआ बड़ा नुकसान

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत 27 नवंबर से वनडे सीरीज से करेगी। इसके बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज और फिर 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

28

सीरीज शुरू होने से पहले ही आईसीसी के एक नए नियम ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी है और उसे ऑस्ट्रेलिया से पीछे कर दिया है।

38

जी हां, टेस्ट मैच शुरू होने से पहले आईसीसी ने अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट समिति की सिफारिश को मंजूरी दे दी। इसके तहत अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की रैंकिंग का फैसला अंकों के प्रतिशत के आधार पर लिया जाएगा।

48

आईसीसी ने अंकों के आधार पर टीमों की रैंकिंग भी जारी कर दी, जिसमें भारतीय टीम नंबर एक से लुढ़ककर दो पर आ गई है और ऑस्ट्रलिया की टीम पहले स्थान पर चली गई है। आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी भी दी है।

58

भारतीय टीम के अभी 4 सीरीज में 360 अंक है और तालिका में टीम नम्बर एक थी लेकिन पॉइंट के प्रतिशत के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की टीम आगे चली गई है। ऑस्ट्रेलिया के 3 सीरीज में 296 अंक है लेकिन इस टीम के 82.2 अंक है और भारतीय टीम के अंकों का प्रतिशत 75 ही निकलता है। इस आधार पर भारतीय टीम पीछे रह गई।

68

इससे साफ तौर पर ऑस्ट्रेलिया को फायदा हुआ है और भारत को नुकसान हुआ है। ऐसे में भारत को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन दिखा होगा।

78

पॉइंट्स टेबल के मुताबिक इंडिया के बाद तीसरे नंबर पर इंग्लैंड, फिर न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और आखिरी स्थान पर बांग्लादेश है।

88

आने वाले इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारत के लिए एक नुकसान ये भी है कि टीम के कप्तान विराट कोहली इस दौरान पैटरनिटी लीव पर रहेंगे। हालांकि इस दौरान टीम में रोहित शर्मा की एंट्री होगी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos