2020 में इन 7 प्लेयर्स ने लिए 7 फेरेः किसी की शादी में घुसे चोर तो किसी ने चुपके से पहना दी वरमाला

स्पोर्ट्स डेस्क : साल 2020 लगभग बीत चुका है और नया साल 2021 जल्द ही आ रहा है। इस साल लगभग सभी ने अच्छे और बुरे दिन बिताए हैं। साल 2020 में कई हस्तियों ने एक नया जीवन साथी भी चुना। उन्हीं में से एक है भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल जिन्होंने साल खत्म होने से पहले 22 दिसंबर को अपनी मंगेतर धनाश्री वर्मा के साथ शादी की हैं। ऐसे ही कई खिलाड़ी हैं, जो कोरोनाकाल में शादी के बंधन में बंधे। आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ियों से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्होंने साल 2020 में सात फेरे लेने का फैसला किया और शादी कर ली। आइए जानते हैं इन प्लेयर्स और उनकी खूबसूरत पत्नियों के बारे में।

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2020 11:30 AM / Updated: Dec 23 2020, 12:06 PM IST
17
2020 में इन 7 प्लेयर्स ने लिए 7 फेरेः किसी की शादी में घुसे चोर तो किसी ने चुपके से पहना दी वरमाला

युजवेंद्र चहल- धनाश्री वर्मा
भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 22 दिसंबर को ही अपनी मंगेतर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से शादी कर ली, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। दोनों की शादी गुरुग्राम के कर्मा लेक रिजॉर्ट में हुई। युजी-धनाश्री की शादी इस साल की सबसे बेहतरीन शादियों में से एक है।

27

संगीता फोगाट और बजरंग पुनिया 
भारतीय महिला पहलवान संगीता फोगाट ने इसी साल 25 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पुनिया के साथ आठ फेरे लिए। जी हां, आठवां फेरा बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य के साथ लिया गया। कोरोना महामारी की वजह से दोनों की शादी सादगीपूर्ण माहौल में हरियाणा के बलाली गांव में ही हुई।

37

दीपिका कुमारी और अतनु दास
अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज और ओलिंपियन खिलाड़ी दीपिका कुमारी ने 30 जून 2020 को और अतनु दास (atanu das) के साथ शादी की। दोनों की शादी रांची में हुई थी, जिसमें कई वीवीआइपी गेस्ट भी पहुंचे थे। हालांकि कोरोना के चलते शादी में लिमिटेड गेस्ट ही मौजूद थे।

47

हार्दिक पंड्या- नताशा स्टेनकोविच
ये साल भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए बहुत ही लकी रहा। साल के शुरुआत में हार्दिक ने अपनी गर्लफेंड नताशा स्टेनकोविच से दुबई में सगाई की। इसके बाद 16 मार्च को उन्होंने लॉकडाउन में बेहद ही सादे तरीके से शादी की और शादी के 4 महीने बाद ही उनके घर बेटे का जन्म हुआ। 

57

वरुण चक्रवर्ती - नेहा खेडेकर
आईपीएल के 13वें सीजन में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 13 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड नेहा खेडेकर के साथ सात फेरे लिए। उन्होंने चेन्नई में अपने करीबी लोगों की मौजदूगी में शादी की। कोरोना वायरस के कारण पहले शादी को पहले टाल दिया गया था। जिससे उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा था। दोनों की शादी का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें दोनों बैट बॉल खेल रहे थे। इस दौरान चक्रवर्ती ने मंडप में ही बीवी का कैच पकड़ लिया था।

67

संजीदा इस्लाम-मीम मोसादेक
बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर संजीदा इस्लाम (Sanjida Islam) ने 21 अक्टूबर को बांग्लादेश के ही फर्स्ट क्लास क्रिकेटर मीम मोसादेक के साथ शादी की थी। अपनी शादी में संजीदा दुल्हन का जोड़ा पहन कर क्रिकेट मैदान पर आई और लंबे-लंबे चौके छक्के लगाए। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। दोनों की शादी के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी संजीदा के इस खास फोटोशूट की तस्‍वीरें शेयर की थी और लिखा था कि, 'ड्रेस, जूलरी और क्रिकेटर्स का बैट। इनका वेडिंग फोटोशूट कुछ ऐसा होता हैं।'

77

सौम्या सरकार- प्रियोन्ति देबनाथ
बांग्लादेश के लिए 15 टेस्ट, 55 वनडे और 48 टी20 मैच खेलने वाले सौम्य सरकार ने भी इसी साल 24 फरवरी को अपने 19 साल के बॉयफ्रेंड प्रियोन्ति देबनाथ के साथ सात फेरे लिए। हालांकि इनकी शादी इस वजह से भी फेमस हुई थी, क्योंकि इस शादी में चोरों ने सेंध मारी और दूल्हे के पिता समेत 7 लोगों के मोबाइल से हाफ साफ कर दिए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos