पठान ने कहा- वॉर्न अगर नहीं होते तो राजस्थान उस खिताब को नहीं जीत पाती। क्योकि उस समय रॉयल्स को सबसे कमजोर टीम आंका जा रहा था, लेकिन वॉर्न की कप्तानी में टीम ने खिताब जीतकर सभी को चौंका दिया। यूसुफ कहते हैं कि वो वॉर्न ही हैं जिन्हें पता है कि कैसे सीमित संसाधन में भी टीम को विजेता बनाया जा सकाता है।