संजय दत्त को हुआ वही कैंसर, जिसे युवराज सिंह ने दी मात, अब खिलाड़ी ने यूं मांगी संजू बाबा के लिए दुआ

स्पोर्ट्स डेस्क : लंग कैंसर से पीड़ित बॉलिवुड अभिनेता संजय दत्त के ठीक होने की दुआ पूरी दुनिया कर रही हैं। वहीं, क्रिकेटर जगत के शानदार प्लेयर रहे और कैंसर को मात देने वाले खिलाड़ी युवराज सिंह ने भी बाबा (संजय दत्त) के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की हैं। युवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि, 'आप जीत जाओगे'। बता दें कि 2011 में युवराज सिंह को भी लंग कैंसर हुआ था, पर बाद में वह पूरी तरह स्वस्थ होकर मैदान में वापस लौट आए थे।

Asianet News Hindi | Published : Aug 12, 2020 9:36 AM IST
16
संजय दत्त को हुआ वही कैंसर, जिसे युवराज सिंह ने दी मात, अब खिलाड़ी ने यूं मांगी संजू बाबा के लिए दुआ

बॉलीवुड के दिल पर राज करने वाले संजय दत्त को लंग कैंसर (फेफड़े का कैंसर) की पुष्टि हुई है। उनका कैंसर अभी तीसरे स्टेज पर है। कहा जा रहा हैं कि वह इलाज करवाने अमेरिका जाएंगे।

26

बता दें कि, मंगलवार को खुद संजय दत्त नें ट्वीट कर अपने कैंसर पीड़ित होने की जानकारी दी, जिसके बाद उनके ठीक होने की दुआ करते हुए लोग हजारों - लाखों मैसेज कर रहे है।

36

दरसल, 8 अगस्त को संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां उनका कोरोना टेस्ट तो नेगेटिव आया , पर उसके बाद उनको कैंसर के तीसरे स्टेज के बारे में पता चला।

46

पूर्व क्रिकेट प्लेयर युवराज सिंह ने भी ट्वीट कर संजय दत्त के ठीक होने की दुआ मांगी और लिखा कि - 'आप हमेशा से ही एक फाइटर रहे हो,  मुझे पता है कि इसका दर्द क्या होता है लेकिन, मुझे यह भी पता है कि आप मजबूत हैं और इस मुश्किल घड़ी को पार कर लेंगे। आप जल्दी ठीक हों इसके लिए मेरी प्रार्थनाएं और दुआएं।'

56

बता दें कि युवराज सिंह भी साल 2011 में लंग कैंसर का शिकार हुए थे। लंदन में कई महीनों तक उनका इलाज चला और युवी ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को हराकर दोबारा भारतीय क्रिकेट में जगह बनाई थी।
 

66

संजय दत्त के लिए उनके चाहने वाले दुआ मांग रहे है कि, वह जल्द ही ठीक हो जाए और बॉलीवुड में कम बैक करें।बता दें कि, संजय दत्त की आने वाली फिल्में ‘सड़क 2' और ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' हैं जिनका प्रीमियर डिजनी प्लस हॉटस्टार पर होगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos